The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़जींद समाचारपानीपत समाचारहरियाणा

हाबड़ी के नजदीक खेतों में मिली महिला की अधजली लाश, कैथल एसपी मौके पर पहुंचे, जांच के लिए टीम गठित

कैथल। पुंडरी के नजदीक बरसाना और हाबड़ी के बीच खेतों में एक युवती  की डेड बॉडी मिली है। डेड बॉडी को पराली के अंदर डालकर जलाया गया है साथ ही पास में खुन के निशान भी मिले हैं। डेड बॉडी अधजली होने की वजह से पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि फेस पूरी तरह जल चुका है। वहीं मौके पर कैथल एसपी लोकेन्द्र सिंह, डीएसपी रविंद्र सांगवान, CIA की टीम और पुंडरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया की हमे सुचना मिली थी की खेतों में एक महिला का शव पराली में जल रहा है। मौके पर जाकर देखा तो एक लगभग 25 साल की युवती का अधजला शव है व आसपास खून के निशान मिले हैं व महिला का हेयर क्लिप व कानों की बालियां  आसपास मिली है। फिलहाल धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं और सीआईए की तीनों टीमें लगी हुई हैं। एसपी लोकेन्द्र सिंह ने भी मौके का दौरा किया है। आसपास के डिस्ट्रिक्ट व स्टेट में मिसिंग की रिपोर्ट जाँची जा रही है। फिलहाल रेप की पुष्टि का कुछ कहा नहीं जा सकता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खा जा सकेगा। डीएसपी ने बताया की जल्दी ही मामले को ट्रेस कर  लिया जाएगा।

हालांकि पुलिस के द्वारा सभी सबूत जुटा लिए गए हैं लेकिन यहां एक बात सोचने योग्य है की शव की सुचना एक दिन-रात गुजरने के बाद पुलिस को दी गई। पुलिस को सुचना 19 जनवरी की शाम को 7 बजे दी गई जब आग लगभग बुझ चुकी थी।  अब पुलिस का भी अंदेशा है की शव 18 जनवरी की रात को जलाया गया है जिसके बाद 19 का दिन भी पूरा गुजरने के बाद शाम को सुचना खेत के मालिक के द्वारा दी गई। अब देखना होगा जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है बाकी पोस्टमॉर्टम के बाद ही रेप आदि की पुष्टि हो सकती है।

Related posts

यमुनानगर में छत से कूद कर दी जान- ससुराल में बच्चों से मिलने गया था युवक; पत्नी-सास कर रही थी प्रताड़ित, पुलिस ने दर्ज किया केस

The Haryana

हरियाणा में सरकार के साथ अफसरशाही भी बदलेगी:चीफ सेक्रेटरी प्रसाद की 31 को रिटायरमेंट, CM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी उमाशंकर दिल्ली जाने के इच्छुक

The Haryana

नारनौंद सिसाय के चंदगीराम अखाड़ा में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, तीन युवकों पर शक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!