The Haryana
All Newsफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारहरियाणाहिसार समाचार

व्यापारी के साथ नए तरीके से की ऑनलाइन ठगी- PNB बैंक का फर्जी कस्टमेयर नंबर किया तैयार, फेक ऐप फोन में इंस्टॉल करवाकर ठग लिए 1.5 लाख

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग लोगों की जमा पूंजी हड़पने के लिए रोजाना नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। हरियाणा के हिसार में एक किरयाना व्यापारी के साथ नए तरीके से 1 लाख 5 हजार रुपए की ठगी की गई है। इसके लिए ठगों ने पीएनबी बैंक के नाम से फर्जी ऐप तैयार करके उसका लिंक व्यापारी दीपक गर्ग को भेजा था और ऐप के जरीए उसके खाते से 1 लाख 5 हजार रुपए उड़ा लिए। हिसार सिटी थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

गांधी चौक पर किरयाना की दुकान करने वाले दीपक गर्ग ने बताया कि उसने 17 जनवरी को गूगल पर पीएनबी बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था। उसे अपने खाते में आ रही टेक्निकल दिक्कत को दूर करवाने के लिए कस्टमर केयर पर बात करनी थी। सर्च करने पर उसे जो नंबर मिला, उस पर उसने अपनी समस्या बताई। इसके बाद कस्टमर केयर वालों ने उसे फोन में पीएबी वी केयर नाम की ऐप इंस्टॉल करने का लिंक भेज दिया। फोन में यह लिंक डाउनलोड करने के बाद उसके खाते से एक लाख पांच हजार रुपए कट गए।

दीपक गर्ग ने बताया कि जब उसने दोबारा से उस ऐप व कस्टमर केयर नंबर को चेक किया तो दोनों की फर्जी मिले। न तो वह नंबर पीएनबी का था और न ही वह ऐप पीएनबी बैंक की थी। साइबर हैकर्स ने पीएनबी के नाम से फर्जी साइट बनाकर उसके साथ फ्रॉड करते हुए खाते से पैसे निकाल लिए।

Related posts

हरियाणा के ज्यादातर इन जिलों में होगी बारिश, जानें अपने शहर का मौसम

The Haryana

बाढ़ के बाद अब सुधरने लगे हालात:घग्गर का जलस्तर आधा फुट घटा; पटियाला रोड आवागमन के लिए खोला गया

The Haryana

तीन महाविद्यालयों में आए 5258 ऑनलाइन आवेदन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!