हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में एक विवाहिता अपने 11 साल के बेटे के साथ लापता हो गई है। 33 वर्षीय विवाहिता संतोष अपने 11 साल के बेटे रमन के साथ खरीददारी करने की बोलकर अपने मायके ढाणी ठाकरिया से निकली थी। दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने पर संतोष के पिता लख्मीचंद ने गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है। लख्मीचंद ने शक जताया है कि उसकी बेटी संतोष व दोहते रमन को महम के भैणी मातो निवासी तांत्रिक प्रदीप भगाकर ले गया है।
संतोष का बीते कई दिनों से तांत्रिक प्रदीप के यहां आना-जाना था। संतोष व रमन के गायब होने के बाद से तांत्रिक प्रदीप का मोबाइल भी बंद है। हांसी सिटी थाना पुलिस केस की जांच कर रही है। लख्मीचंद ने बताया कि उसकी बेटी संतोष की शादी महम के भैणी सुरजन निवासी संजीत के साथ हुई थी। संतोष कुछ दिनों से उनसे मिलने के लिए अपने मायके हुई हुई थी। 17 जनवरी को संतोष कुछ खरीददारी करने की बोलकर अपने बेटे रमन के साथ गई थी और तब से घर नहीं लौटी है और न ही ससुराल गई है।