The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीनौकरियांभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारहरियाणा

भिवानी बोर्ड ने शुरू की बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, 23 तक होगी जांच; परिणाम 24-25 जनवरी को जारी करने की तैयारी

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को परीक्षा में अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते पकड़े गए अभ्यर्थियों को पक्ष रखने को बुलाया गया। साथ ही वैरिफिकेशन का काम शुरू हुआ। फिलहाल परीक्षा परिणाम 26 जनवरी से पहले घोषित करने की तैयारी है। 23 जनवरी तक बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन का काम निपटाया जाएगा।

एक महीना पहले हुई थी परीक्षा

HTET की परीक्षा 18-19 दिसंबर को संपन्न हुई थी। परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 951 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट जारी करने से पहले तय प्रक्रिया को एक एक कर निपटाया जा रहा है। भिवानी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन की जानी है। इसका काम 20 से 23 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

24 या 25 को रिजल्ट जारी करने की तैयारी

उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक ​​​​​​ वैरिफिकेशन कंपाइल करते ही बोर्ड की ओर से HTET का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 23 को यह कार्य पूरा हो जाता है तो 24 या 25 जनवरी को HTET का रिजल्ट जारी हो सकता है। आज उन अभ्यर्थियों को भी बोर्ड मुख्यालय में अपना रखने के लिए मौका दिया गया, जो कि परीक्षा के दौरान अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते पकड़े गए थे।

सुबह 9 से शाम 7 बजे तक जांच

भिवानी बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि HTET का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की IRIS Biometric Verification होनी अनिवार्य है। 20 से 23 जनवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं। अन्य राज्यों से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

विशेष परिस्थितियों में कहीं भी जांच

विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जा सकता है। अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। बोर्ड की वेबसाइट पर इन सेंटरों की लिस्ट अपलोड की गई है।

नकल के 23 मामले आए थे सामने

18-19 दिसंबर को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में नकल और अन्य हस्तक्षेप रोकने के लिए कड़े इंतजामों व कड़ी निगरानी में हुई थी। लेवल-1, 2 व 3 की परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के 23 मामले पकड़े गए थे। इनमें से कुछ के यूएमसी बनाए थे। गुरुवार को बोर्ड की ओर से इन अभ्यर्थियों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया।

Related posts

किसान भवन पर मनाया जाएगा दीपावली मिलन समारोह,दीवाली मिलन समारोह 30 अक्टूबर को

The Haryana

कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार- प्रवीन सेगा और सन्नी ढूंढवा ने खुद के लिए 10-12 लाख में ली थी रमेश थुआ से आंसर-की

The Haryana

ED दफ्तर तक मार्च, पुलिस से झड़प; उदयभान, 2 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हरियाणा कांग्रेस अडानी को लेकर सड़कों पर उतरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!