कैथल | रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की दुष्यंत को शराब बेचनी है और मुख्यमंत्री को सरकार चलानी है इसलिए दुकानें 6 बजे बन्द जबकि शराब के ठेके 10 बजे तक खुलने की छूट दी है। उन्होंने कहा कि लोगों की आय को सरकार ने नष्ट कर दिया का है क्योंकि नौकरियां जा रही है और दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। सरकार के नए आदेश की ठेके 10 बजे तक खुले रहेंगे कहीं ना कहीं लोगों के हकों पर कुठाराघात है क्योंकि आम आदमी को दुकानें 6 बजे बन्द करने के आदेश हैं। दुष्यंत चौटाला को आम आदमी की बजाय ठेकों की ज्यादा चिंता है|
क्योंकि इससे उनको आमदनी होती है। सभी लॉक डाउन में शराब की इल्लीगल बिक्री हुई है और हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है। सोनीपत में गिरोह भी पकड़ा गया लेकिन डेढ़ साल बाद भी किसी को सजा नहीं मिली। सबकुछ रफा-दफा हो गया क्योंकि गठबंधन सरकार है इसलिए कारवाई नही की गई। अब ठेके खुले हैं दुकान बंद क्या ये भाजपा-जजपा सरकार का रास्ता है। उन्हें बस शराब बैठकर पैसा कमाना है कोई मतलब नही लोगों के धंधे व व्यवसाय से।
पांच राज्यों के चुनाव पर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा-जनता निर्णायक है इसलिए भाजपा को हराएं किसानों को न्याय दिलाएं, बेरोजगारी से निजात पाए, धंधा चौपट करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएं महिला उत्पीड़न व गरीब एससी -बीसी समाज पर हमला बोलने वालों से निजात पाएं
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की दूसरी पुण्यतिथि पर कैथल के सिरटा रोड़ स्थित कुष्ठ सेवा आश्रम, सनातन धर्म मंदिर में वृद्धाश्रम व बाल आश्रम में कंबल व गर्म कपड़े वितरण करने पहुंचे थे।