प्रदर्शन का 43 वां दिन: आज विधायक के आवास के घेराव की दी गई थी चेतावनी
कैथल। तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन कि ताला बंद हड़ताल 43 वें दिन भी जारी रही। सैकड़ों की संख्या में हेल्पर वर्कर जिला सचिवालय में एकत्रित हुई और उसके बाद विधायक लीलाराम गुर्जर के निवास स्थान पर नारेबाजी करती हुई पहुंची। विधायक के निवास के पास जब आंगनवाड़ी वर्कर्स ने बैरिकेट्स को हटाने का प्रयास किया तो पुलिस ने जोर आजमाइश करते हुए धक्का-मुक्की की और बैरिकेट्स ना हटाने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आए।
राज्य महासचिव शकुंतला ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक सीएम से वार्ता करवा कर हमारी मांगों का निपटारा नहीं करवाया जाता हमारी हड़ताल जारी रहेगी। कल को राज्य मंत्री के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा।