The Haryana
All Newsक्राइमदेश/विदेशनई दिल्लीपानीपत समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

कचरे के ढेर में बच्ची को फेंकने का मामला- अविवाहिता ने दिया था बच्ची को जन्म, बदनामी के डर से छत से फेंका

पानीपत | हरियाणा के पानीपत में शिवनगर स्थित एक फैक्टरी के पास नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। बच्ची को ठुकराने वाली मां अविवाहित मेरठ निवासी है। सोमवार को घर पर ही बच्ची को जन्म देने के बाद छत से कचरे के ढेर में फेंक दिया था।

पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिन बाद भी बच्ची की मां तक नहीं पहुंच पाई। दूसरी ओर समाजसेवी सविता आर्य ने आरोपी मां को ढूंढ निकाला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी मां पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बच्ची का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेरठ की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शिव नगर में अपने परिवार के साथ किराये पर रहती है। वहीं एक फैक्टरी में काम करती थी। उसका फैक्टरी में ही काम करने वाले 22 वर्षीय युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

वह युवक से नौ माह की गर्भवती थी। शादी से पहले ही गर्भवती होने की बात को उसने छिपाया और घर पर ही सोमवार रात को बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची को जन्म देने के बाद उसे पॉलिथीन में डालकर छत से फैक्टरी की दीवार के पास फेंक दिया था।

ऐसे पकड़ी गई आरोपी अविवाहित मां
सविता आर्य ने बताया कि शिवनगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहीं थी। जिस जगह पर बच्ची मिली थी, वहां कैमरों में किसी की हरकतें नजर नहीं आ रही थी। जिस जगह बच्ची मिली थी, वहां पर एक मकान है। उस मकान में पूछताछ की गई तो दूसरी मंजिल पर एक युवती मिली। उसने बताया कि वह फैक्टरी में काम करती है और तबीयत खराब होने की वजह से काम पर नहीं गई है। सवालों के जवाब देने में असहज थी, जिससे उस पर शक गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बच्ची को फेंकने की बात कुबूल कर ली।

आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है
बच्ची को लावारिस छोड़ने की आरोपी मां मिल गई है। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने बच्ची को फेंकना कुबूल किया है। – महिपाल सिंह, एसएचओ चांदनी बाग पुलिस थाना

Related posts

सुरेंद्र सिंह आर्य को बेस्ट काउंसलर ऑफ को ऑर्डिनेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया

The Haryana

पूंडरी शहर में पानी की निकासी न होने से दुकानदार परेशान हो रहे है

The Haryana

करनाल में किसानों का विरोध: मंडी के बाहर ताला लगाकर 9 अक्टूबर को हाईवे जाम की चेतावनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!