The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी का बड़ा फैसला- इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की भव्य मूर्ति, अमर जवान ज्योति विवाद के बीच एलान

दिल्ली | इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।

पीएम ने आगे कहा कि जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह नेताजी के प्रति उचित श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ दे दिया।

अमर जवान ज्योति पर विवाद के बीच पीएम ने किया एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह एलान ऐसे वक्त पर किया है, जब इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल, सरकार ने अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ मर्ज करने का फैसला किया है। इस फैसले को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुल लोग देशप्रेम व बलिदान को नहीं समझ सकते। कोई बात नहीं, हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे।

इंदिरा गांधी ने 1972 में किया था अमर जवान ज्योति का उद्घाटन
अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे। इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को अमर जवान जोत का उद्घाटन किया था।

Related posts

10 दिन केऑस्ट्रेलिया दौरा पर रवाना भारतीय राष्ट्रीय सहकारी फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल

The Haryana

हरियाणा के पिहोवा में जोरदार स्वागत पहली बार ससुराल पहुंचे CM भगवंत मान पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ उनका जोरदार स्वागत किया

The Haryana

कैथल जिले में अब 5 हजार लोगों के बनेंगे पक्के मकान, पिछले साल 812 लोगो को मिली पक्की छत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!