करनाल | केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से दि स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में हरियाणा की करनाल स्मार्ट सिटी को ज्यूरी स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है। उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने इसे शहर के नागरिकों की उपलब्धि बताया है।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ त्वरित उपायों के माध्यम से सड़कों को चलने के अनुकूल बनाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से 11 सितंबर 2020 को द स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज की पहल की गई थी। इसके तहत करनाल में अलग-अलग जगहों पर कई गतिविधियों को अंजाम दिया गया।
शहर की ऐसी सड़कें जो कोविड के दौरान खाली रहती थी, उन्हें पैदल चलने के अनुकूल (पेडसट्रियन फ्रें डली) बनाया गया। द स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के तहत 113 शहरों को भाग लेने के लिए पंजीकृत किया गया था, जिनमें करनाल टॉप 30 शहरों की स्टेज वन सिलेक्शन सूची में 15वें स्थान पर रहा। अब स्टेज वन के फ्रंट रनर्स के टॉप 11 शहरों को अवॉर्डी घोषित किया गया है जबकि देश के 4 शहरों जिसमें इंफाल, करनाल, सिलवासा और बडोदरा को ज्यूरी स्पेशल मेंशन अवाॅर्ड दिया गया है।
स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के तहत स्मार्ट सिटी की ओर से सेक्टर-6 मार्केट में पार्किंग स्थलों का विविध प्रयोग कर नागरिकों को शामिल किया गया। पिछली 9 फरवरी को प्रेम नगर क्षेत्र में एक कार्यक्त्रस्म कर मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया। राहगीरी कार्यक्त्रस्म, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा शिक्षा विभाग व एनजीओ ने शामिल होकर बच्चों और बड़ों के लिए गतिविधियां आयोजित की।
बच्चों के लिए आर्ट वर्कशॉप, म्यूजिक व नृत्य जैसी गतिविधियां भी की गई। वाहनो का प्रयोग कम कर सड़कों पर कंजेशन रोकने के लिए साइक्लोथोन किया गया। इन गतिविधियों से करनाल स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के द्वितीय स्टेज में प्रवेश कर गया था, अब इस फाइनल स्टेज में इस शहर को उपरोक्त अवार्ड के लिए चुना गया है।