राजस्थान | उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गैंगरेप की यह घटना जिले के झोड़ाल थाना क्षेत्र की बाघपुरा चौकी से महज 300 मीटर दूरी पर हुई है।
ससुराल से पीहर पैदल जा रही थी महिला
गुरूवार शाम हुए गैंगरेप के बाद बदहवास महिला दौड़ते हुए पुलिस चौकी पहुंची और आप बीती बताई। महिला की निशानदेही पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां से पीड़िता की साड़ी और आरोपी की घड़ी मिली है। पुलिस के अनुसार महिला के साथ ज्यादती करने वालों में दो बदमाश शामिल थे।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने ससुराल से पीहर पैदल जा रही थी। तभी 3 बदमाश बाइक से पीछा करते हुए आए। दो युवक वहीं पर उतर गए जबकि एक बाइक लेकर रवाना हो गया। बाद में दोनों बदमाश महिला को जबरन पास के खेत में ले गए ओर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरेापी मौके से फरार हो गए। इसके बाद बदहवास महिला भागते हुए पुलिस चौकी पहुंची।
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन
महिला की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला का मेडिकल टेस्ट भी करवाया है। इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह एसपी मनोज कुमार भी बाघपुरा पहुंचे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित की है, जो बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि उदयपुर संभाग के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लूट और गैंगरेप की वारदातें बढती जा रही है। गुरूवार को ही संभाग के प्रताप जिले की पुलिस ने 30 से अधिक गैंगरेप की वारदातों को अंजाम देने वाली चार बदमाशों की गैंग का सनसनीखेज खुलासा किया था।