कैथल | प्राइवेट स्कूल्ज वेलफेयर एसोसिएशन, जिला कैथल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान श्री प्रदीप कसान और चेयरमैन श्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर कुलभूषण शर्मा से स्कूलों की समस्याओं को लेकर अंबाला में स्थित निसा के ऑफिस में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान स्कूलों की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष से सार्थक चर्चा की। जिसमें 1 साल की एक्सटेंशन का लेटर जारी करवाने बारे, बच्चों की पढाई को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को जल्द से जल्द खुलवाने, 134-ए की प्रतिपूर्ति राशि जारी करवाने, 9वीं से 12वीं की भी प्रतिपूर्ति राशि जारी करवाने के लिए और ग्रामीण व शहरी स्कूलों की 134-ए की समान प्रतिपूर्ति राशि जारी करवाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कॉर्ट ऑफ कंटेम्प्ट के आधार पर बिना एसएलसी के विद्यार्थियों का दाखिला देने वाले सरकारी स्कूलों के मुखीयों के विरुद्ध लीगल नोटिस भिजवाने आदि मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। 134-ए की राशि ग्रामीण व शहरी स्कूलों में समान होने के संदर्भ में जिला प्रधान प्रदीप कसान और चेयरमैन संजीव शर्मा ने तर्क देते हुए कहा कि ग्रामीण स्कूलों में जमीन की शर्त शहरी स्कूलों से भी ज्यादा है और ग्रामीण कर्मचारियों पर सरकार द्वारा समान वेतन की शर्त लागू की गई है जो कि सरासर गलत है। इसीलिए सरकार को चाहिए कि 134-ए की प्रतिपूर्ति राशि ग्रामीण स्कूलों में भी शहरी स्कूलों के समान होनी चाहिए। फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष व निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलभूषण शर्मा ने इन सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और मौजद सभी साथियों को स्कूलों की इन सभी समस्याओं की सरकार से जल्द से जल्द जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला मुख्य सरंक्षक मण्डल में पूर्व जिला प्रधान परमानंद गोयल व पूर्व चेयरमैन बलिंद्र संधू, पूर्व महासचिव हरपाल आर्य, प्रदेश महासचिव डॉ वरुण जैन, प्रदेश सचिव महिपाल कौशिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश मुंजाल, जिला मीडिया प्रभारी राकेश भारद्वाज, जिला सह सचिव सुभाष शर्मा , पुंडरी ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।