कैथल | आईटीआई एनसीवीटी वर्ष 2014 से अब तक दाखिल सभी छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया जाता है कि अगर किसी भी छात्र छात्रा की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में कोई त्रुटि है, जैसे नाम की स्पेल्लिंग, बाप, माँ के नाम की स्पेल्लिंग, जन्मतिथि, या कोई भी अन्य कमी हो तो 30 जनवरी से पहले, अपने जिले की नोडल आईटीआई में सम्बंधित सबूत दस्तावेज लेकर पहुंच जाएं। बाद में कोई भी मौका नही दिया जाएगा।
नोडल आईटीआई जिले की आईटीआई होती है, जैसे रोहतक, सोनीपत, पानीपत की आईटीआई है। इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि किसी को कोई परेशानी हो तो दूर हो सके।