The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबहरियाणा

पंजाब विधानसभा चुनाव- बलबीर सिंह राजेवाल होंगे गठबंधन का सीएम चेहरा, गुरनाम सिंह चढूनी ने की घोषणा

पंजाब के विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त संघर्ष पार्टी चढूनी व संयुक्त समाज मोर्चा बलबीर सिंह राजेवाल में समझौता हो गया है। दोनों किसान दल गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। वहीं बलवीर सिंह राजेवाल मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। यह घोषणा गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान की।

गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि संयुक्त संघर्ष पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमे समाना, संगरूर, नाभा, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शाहकोट, अजनाला, बीड़वा, दाखां, भुलठ शामिल हैं। शेष 107 सीटों पर संयुक्त समाज मोर्चा (राजेवाल) प्रत्याशी उतारेगा। मोर्चा चीफ बलबीर सिंह राजेवाल स्वयं चुनाव लड़ेंगे। चढूनी ने कहा कि वह स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे।चढूनी ने कहा कि एक दो दिन में ही चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।

चढूनी ने कहा कि शेष दल सत्ता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वह किसानों, मजदूरों व आम जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरे हैं। किसान आंदोलन के दौरान किसानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की वापसी के प्रश्न पर उन्होंने किसानों से कहा कि किसी के पास सम्मन आए तो उसकी अनदेखी करें, सम्मन न लें और तारीख पर भी न जाएं। मुकदमे वापसी की प्रक्रिया जारी है। इस बारे में सीआईडी चीफ हरियाणा से पहले दो बैठकें हो चुकी हैं और शीघ्र ही तीसरी बैठक होगी।

Related posts

कोविड नियमों के तहत CBSE परीक्षाएं-स्कूलों को इंफ्रारेड थर्मामीटर के लिए मिले 5-5 हजार रुपए- 6 फीट की होगी दूरी

The Haryana

हरियाणा में पुलिस ने बदमाश का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 12 मामले दर्ज

The Haryana

प्रधानमंत्री मोदी की हरियाणा में रैली: बागड़ बेल्ट की 23 विधानसभाओं पर ध्यान केंद्रित

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!