हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए। इस बाद की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो भी अपना टेस्ट करा लें।
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने लिखा है कि कोविड के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद आज मैंने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि अपना टेस्ट करवाएं और जरूरी सावधानी बरतें।
शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में की थी पत्रकार वार्ता
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगाए।
कोरोना के कारण ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम किया जा चुका स्थगित
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में बताया था कि ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोरोना गाइडलाइन और जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद पहले रविवार को कुरुक्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस ने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम चलाया हुआ था, जिसे कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित किया गया है।