हिसार | हरियाणा के हिसार (Hisar) में निजी स्कूल चलाने वाले प्रिंसिपल (Principal) का शव सरसाना माइनर से बरामद हुआ है. मृतक 55 वर्षीय प्रिंसिपल वोमेश महतानी पटेल नगर में भारत हाई स्कूल चलाते थे. वोमेश महतानी पटेल नगर स्थित अपने घर से सुबह सैर पर जाने के लिए निकले थे और उसके बाद से घर नहीं लौटे. दोपहर बाद वोमेश महतानी का शव सरसाना माइनर में गंगवा गांव के पास पुल के नीचे फंसा हुआ मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वोमेश महतानी ने सुसाइड किया है या उनकी हत्या हुई है या कोई हादसा है इस बारे में अभी स्थित सपष्ट नहीं हुई है. महतानी के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वोमेश महतानी बीते कई साल से पटेल नगर में अपना स्कूल चला रहे थे. सामाजिक व मेहनती होने के कारण एरिया में उनकी व उनके स्कूल का अच्छा मान-सम्मान था.
वह खुद और उनकी पत्नी पटेल नगर में ही रहते हैं. सुबह वोमेश महतानी लॉअर व नीले रंग की शर्ट पहनकर घर से निकले थे. दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से वोमेश महतानी बीते कई दिनों से परेशान चल रहे थे.
वहीं पुलिस की मानें तो मृतक उमेश मेहतानी प्रतिदिन नहर के पास घूमने के लिए आते थे. उनके दो बेटे हैं. इनमें से एक उड़ीसा में निजी कंपनी में नौकरी कर रहा है तो दूसरा एक कॉलेज में प्रोफेसर है. स्कूल प्रिंसिपल की मौत की सूचना मिलने पर स्कूल स्टाफ और अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे. आजाद नगर थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में मृतक के साले अश्वनी के बयान पर इत्तफाकिया कारवाई की गई है.