कैथल | वार्ड नंबर 30 में अम्बकेश्वर् कॉलोनी प्रताप गेट कैथल में वार्डवासियों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, तत्पश्चात वंदे मातरम गाया गया वार्ड प्रमुख प्रवीण प्रजापति ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया किस तरह से उन्होंने आज़ादी की लडाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए आज़ाद हिन्द फौज़ की स्थापना की और 21 अक्तुबर 1943 को अंडमान निकोबार में तिरंगा फहरा कर आज़ाद सरकार चलाई, नेता जी ने कई देशों की यात्रा की और इटली सहित कई देशों ने नेता जी का अंग्रेजों के खिलाफ़ लडाई में सहयोग किया, इस अवसर पर आज़ाद हिन्द फ़ौज के सिपाही स्वर्गीय बिरदा राम रहबारी जी के परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष राजेश पोस्वाल, सुखदेव रहबारी, बसंत, बनवारी, शेर सिंह रहबारी, विक्रम सिंह ठेकेदार, शमशेर,हरि राम, मोनू, बनवारी, प्रकाश राइका, जगदीश, पवन, सुंदर राइका, संजु सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।