कैथल | वार्ड नंबर 27 गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत नेता जी के चित्र पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया, तत्पश्चात वंदे मातरम गाया गया वार्ड प्रमुख शक्ति सौदा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया किस तरह से उन्होंने आज़ादी की लडाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। शक्ति सौदा ने बताया कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान हमेशा देश का प्रत्येक जनमानस याद रखेगा। उनके द्वारा दी गई कुर्बानी से ही आज आजादी भारत का सपना पूरा हुआ उनके द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज के माध्यम से ही आजादी के दरवाजे खुले नेता जी के द्वारा देश की आजादी में किए गए कार्य हमेशा हम सबके लिए प्रेरणादाई है। पूरा देश उनके द्वारा किए गए कार्यों व साहस के प्रति कृतज्ञ व ऋणी रहेगा। इस मौके पर वार्ड प्रमुख शक्ति सौदा, एमसी विनोद सोनी, रविंदर प्रजापत, रोहित कपूर, भूपेंद्र, दिनेश कुमार, मोहित सैनी, शक्ति सिरोही, श्यामलाल कुकरेजा, पप्पू सिरोही, विजय कुमार के साथ भाजपा कार्यकर्ता व वार्डवासी मौजूद रहे।