The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

विस्तार अनाज मंडी में मिले शव के अवशेष, कई जगह बिखरी पड़ी थी हड्डियां

हरियाणा के कैथल में विस्तार अनाज मंडी में एक व्यक्ति के शव के अवशेष मिले हैं। वहीं एक अन्य घटना में अज्ञात कारणों से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव सुबह नाले में पड़ा पाया गया। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी है। दूसरी ओर करनाल रोड पर नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ पाया गया। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

पहले मामले में मिली जानकारी के अनुसार जींद रोड पर स्थित विस्तार अनाज मंडी में झाड़ियों में एक व्यक्ति के शव के अवशेष पाए गए हैं। सूचना मिलने पर थाना शहर पुलिस सहित एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया।

जहां करीब एक से डेढ़ माह पुराने बताए जा रहे शव के अवशेष कई जगह बिखरे हुए पाए गए। पुलिस टीम ने मौके पर जांच के साथ ही सैंपल भी लिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए शव के अवशेष फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजे हैं।

थाना शहर प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ियों में नर कंकाल मिला है। मौके पर जाकर देखा गया तो अलग-अलग जगहों पर हड्डियां व शव के अवशेष पड़े हुए थे। हड्डियों को देखकर अंदाजा लग रहा है कि यह एक से डेढ़ माह पुराना शव हो सकता है। अवशेष को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी गई है।

दूसरी घटना में करनाल रोड पर एक नाले में एक व्यक्ति का शव सुबह पाया गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। संभावना जताई जा रही है कि रात को नशे में यह व्यक्ति नाले में गिर गया था।

सर्दी के कारण इसकी मौत हो गई। थाना सिविल लाइन प्रभारी बीरभान ने बताया कि शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। संभावना है कि यह व्यक्ति नशे में नाले में गिर गया होगा, अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।

Related posts

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तनेजा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया

The Haryana

12 क्राॅस रोड की टूटी सड़क 70 लाख से बनेगी

The Haryana

रिश्ते हुए शर्मसार ताऊ के बेटे ने बनाया हवस का शिकार; नाबालिग ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर मदद मांगी तो हुआ खुलासा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!