IPS Y Puran Kumar Death Latest News LIVE: हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत पर पोस्टमार्टम विवाद, अमनीत कुमार और नेताओं की बैठकें, महापंचायत में डीजीपी हटाने की मांग, पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम मिला.
चंडीगढ़. हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत के बाद से उनके पोस्टमार्टम को लेकर विवाद जारी है. सात दिन बाद भी अफसर के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. रविवार को उनका शव परिजनों की बिना अनुमति के ही पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया तो बवाल हो गया. उधऱ, सोमवार को चंडीगढ़ की SSP कंवरजीत कौर और DSP फिर से पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार से मुलाकात करने पहुंचे है.
फिलहाल, पूरन कुमार की आईएएस अपसर पत्नी अमनीत कुमार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है और अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. उधर, मामले पर चंडीगढ़ में महापंचायत भी हुई और अब पुलिस को करीब 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. रविवार को पूरन कुमार की पत्नी से सेक्टर 24 में उनके आवास पर कई नेताओं का आना जाना लगा रहा. सोमवार को तेलंगाना के डिप्टी सीएम के अलावा, केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले भी अमनीत पी कुमार से मिलने के आ रहे हैं.
उधर, चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में वाल्मिकी मंदिर में दो घंटे महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें डीजीपी को हटाने की मांग की गई. उधरस, हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अमरिंदर वड़िंग, जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा सांसद नवीन जिंदल सहित कई वरिष्ठ नेता अमनीत से मुलाकात करने पहुंचे और परिवार के साथ दुख साझा किया.
