हरियाणा के करनाल जिले के आकर्ष कौशल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल प्रमाण पत्र व एक लाख रुपए इनाम देकर सम्मानित किया है। आकर्ष ने कोविड की पहली लहर में एक पोर्टल तैयार किया था, जिसकी मदद से कोरोना रिपोर्ट आसानी से मिलने लगी थी। इसी समाज सेवा के लिए 12वीं के छात्र आकर्ष कौशल को पीएम मोदी ने सम्मानित किया। करनाल डीसी निशांत यादव व सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बधाई आकर्ष को बधाई दी है।
आकर्ष कौशल ने बताया कि मैंने करनाल कोविड डॉट इन तैयार की थी। कोरोना काल के दौरान लोगों को रिपोर्ट लेने में दिक्कत हो रही थी। किसी को कार्यालय में रिपोर्ट देनी थी और किसी को छुट्टियां चाहिए थीं। इस कारण लोगों को हो रही दिक्कतें जब मेरे सामने आईं तो मैंने इस साइट काे तैयार किया, जो अब अन्य जिलों में भी वर्किंग है। इसी कारण से पीएम ने उसे प्रोत्साहित किया। उसका लक्ष्य कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है।
पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात
आकर्ष के पिता गगन कौशल ने बताया कि देश के 29 बच्चों को पीएम मोदी ने सम्मानित किया है। करनाल में पहली बार किसी को यह पुरस्कार मिला है। इसलिए हमें गर्व है। कोविड काल में जब उसने वेबसाइअ बनाई तो हमने पूरा योगदान किया। 11 जिलों में मेरे बेटे की वेबसाइट चल रही है। माता डॉ. आरती कौशल ने बताया कि पूरे करनाल के लिए नैशनल लेवल पर अवार्ड मिलना गर्व की बात है। इस अवार्ड के लिए सीएमओ डाॅ. योगेश शर्मा व डीसी निशांत यादव ने प्रयास किया है।
प्रशासन व सरकार की मदद की
डीसी निशांत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार वितरण था। प्रधानमंत्री जी ने 29 बच्चों को पुरस्कार दिया है। हमारे प्रदेश से आकर्ष कौशल को मिला। कोविड के समय में आरटीपीसी रिपोर्ट पहले नहीं मिलती थी। लेकिन आकर्ष की वेबसाइट से यह संभव है। इसके अलावा दूसरी साइट को तैयार करने में प्रशासन व सरकार ने मदद की। इसका लाखों लोगों ने लाभ उठाया और पूरे जिले को इस पर गर्व है।