The Haryana
All Newsचंडीगढ़जींद समाचारदेश/विदेशफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारहरियाणा

फतेहाबाद में यूरिया को लेकर हंगामा- अनाजमंडी में खाद के लिए अड़े किसान; विक्रेता पर लगाए गड़बड़ी के आरोप, पुलिस मौके पर पहुंची

हरियाणा के फतेहाबाद में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है। मंगलवार को अनाजमंडी की दुकान नंबर 11 के बाहर किसानों की खाद के लिए भीड़ लग गई। दुकान मालिक ने खाद खत्म होने की बात कही तो किसान हंगामे पर उतार उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को शांत किया। लेकिन किसान शाम तक अड़े रहे कि जब तक उन्हें खाद नहीं मिलेगी वे यहां से नहीं जाएंगे।

पहले मिली थी गड़बड़ी

ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह भी अनाजमंडी स्थित 11ए मैं श्याम सुंदर एंड ब्रदर्स की दुकान में खाद आई थी। उस समय भी दुकान मालिक ने किसानों को खाद देनी बंद कर दी थी। जिसके बाद किसानों ने हंगामा किया। कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब स्टाक की जांच की तो पाया कि दुकान मालिक ने खाद वितरित करने में गड़बड़ी की है। जिसके बाद सात दिनों के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। ऐसे में सोमवार तक दुकानदार खाद नहीं दे सकता था।

पहले ही काट दिए टोकन

दुकान के बाहर खड़े किसान रमेश कुमार, सुरेश कुमार, सुरजीत सिंह, व लक्ष्मण ने बताया कि सुबह 8 बजे ही वह दुकान के बाहर आकर खड़े हो गए। केवल 50 किसानों को टोकन देकर कह दिया कि खाद खत्म हो गई है। जबकि 200 टोकन देने की बात कह रहा है। वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि सस्पेंड लाइसेंस की अवधि पूरी होने से पहले ही व्यापारी ने टोकन काट दिए।

जिससे गड़बड़ी की है। लेकिन बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाया। वहीं खाद के गोदाम आदि की जांच की गई। किसानों ने कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा।

Related posts

हिसार के बालसमंद नहर में डूबने से दो बुजुर्गों की हुई मौत, मृतकों की उम्र 60 साल से अधिक बताई जा रही है

The Haryana

भिवानी बोर्ड ने शुरू की बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, 23 तक होगी जांच; परिणाम 24-25 जनवरी को जारी करने की तैयारी

The Haryana

कैथल के सुभाष नगर के डिपो में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी ;424 किलो गेहूं कम मिली

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!