The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

ट्रेन में महिला के साथ पुलिस कर्मचारी को यात्रियों ने शौचालय में पकड़ा, छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज

कैथल | चंडीगढ़ से जयपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन के शौचालय में पंचकूला में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी को यात्रियों ने एक महिला के साथ पकड़ लिया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मचारी को हिरासत में लेकर छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मचारी अंबाला का रहने वाला है और पंचकूला में उसकी ड्यूटी है।

घटनाक्रम के अनुसार चंडीगढ़ से जयपुर तक चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन के शौचालय में एक पुलिस कर्मचारी को एक महिला के साथ देखा गया। तभी किसी यात्री ने वीडियो भी बना लिया, जिसमें शौचालय से पहले पुलिसकर्मी बाहर आया और फिर महिला। इसके बाद किसी ने इस संबंध में रेलवे अधिकारियों को ट्वीट कर दिया। हरकत में आई रेलवे पुलिस ने कैथल रेलवे स्टेशन पर उक्त पुलिस कर्मचारी को हिरासत में ले लिया।

मौके पर महिला ने भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उसे शौचालय में ले गया और उसके साथ छेड़खानी की। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। दूसरी ओर पुलिस कर्मचारी का कहना है कि वह शौचालय में गया तो महिला भी पीछे-पीछे आ गई।

इस संबंध में रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि एक यात्री ने ट्वीट किया था कि एक पुलिस कर्मचारी जसवंत सिंह किसी महिला को लेकर शौचालय में गया है। इसके बाद यहां कैथल रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर इस आरोपी पुलिस कर्मचारी जसवंत सिंह को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में रेलयात्री रितेश कुमार की शिकायत पर छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

पानीपत में SHO के दामाद को मारी गोली-सिगरेट लेने के बहाने आए थे 3 बदमाश, अकेला भिड़ा दुकानदार

The Haryana

हरियाणा सरकार को झटका- निजी क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को 75 फीसदी आरक्षण के फैसले पर हाईकोर्ट की रोक

The Haryana

JJP नेता की हत्या के लिए 5 दिन की रैकी, 15 दिन पहले प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!