The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

कुरुक्षेत्र- ट्यूबवेल के कमरे में खून से लथपथ मिला शव, गला रेत हत्या की आशंका

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के बाबैन क्षेत्र में गांव गुढ़ा में सब्जी की फेरी लगाने वाले एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त अरविंद उर्फ राजू (47) वासी वार्ड-3, ग्वाला पारा मधेपुरा (बिहार) के रूप में हुई है। अरविंद गांव गुढ़ा के किसान नरेश कुमार के खेत में ट्यूबवेल के कमरे में रहता था।

मंगलवार को दोपहर के समय नरेश खेत में गया तो कमरे में अरविंद का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर एफएसएल टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार का रहने वाला अरविंद उर्फ राजू पिछले कई वर्षों से गांव दर गांव सब्जी की फेरी लगाता था। पिछले करीब छह माह से अरविंद नरेश कुमार के खेत में ट्यूबवेल पर रह रहा था। मंगलवार दोपहर नरेश अपने खेतों में घूमने के लिए गया था।

इस दौरान उसे अरविंद का शव खून से लथपथ ट्यूबवेल के कमरे में पड़ा मिला। नरेश ने तुरंत मामले की सूचना बाबैन पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना करके एफएसएल टीम को सूचना दी। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवा दिया है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, आज होगा पोस्टमार्टम : सतीश कुमार
थाना प्रभारी बाबैन सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक अरविंद के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे आज कुरुक्षेत्र पहुंच जाएंगे। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है।

 

Related posts

बिना बताए घर से निकली; एक विवाहित महिला संदिग्ध हालात में लापता हो गई 5 दिन से नहीं लगा कोई सुराग पति ने की, FIR

The Haryana

कैथल शहर मे स्ट्रीट लाइटें खराब होने से हो रहे है लोग परेशान

The Haryana

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर फायरिंग,बाल-बाल बचे -अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर कर रहे थे सेवा, आरोपी हिरासत में

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!