The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

कैथल में कोरोना से महिला की मौत- 47 नए मामले आए सामने, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 916

हरियाणा के कैथल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 47 केस सामने आए हैं, जबकि 144 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 916 केस एक्टिव हैं। शुक्रवार को हिला में 47 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु हो गई।

कुल कोरोना संक्रमित लोगों में से 850 को हॉम आइसोलेशन में रखा गया है। 29 मरीजों का इलाज नागरिक अस्पताल कैथल, 1 एल्केमिस्ट मोहाली में, 4 मरीज का इलाज शाह अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़ में 17 मरीजों, सिग्नस अस्पताल में 8, जीएमसी चंडीगढ़ में 1, करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में 6 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जिले में 13 हजार 391 कोरोना के मरीजों में से 12 हजार 121 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 90.5 प्रतिशत है। पॉजिटिव रेट 3.42 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.64 प्रतिशत है।

4195 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिले में अब तक 15 लाख 23 हजार 674 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 8 लाख 75 हजार 665 लोगों को पहली डोज, 6 लाख 44 हजार 820 लोगों को दूसरी डोज तथा 3189 को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

15 हजार 154 हेल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 746 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 15 से 18 वर्ष के 41868 बच्चों को, 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 9 लाख 20 हजार 717 लोगों तथा 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 2 लाख 99 हजार 145, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 35 हजार 44 लोग शामिल हैं। शुक्रवार को 4195 लोगों का टीकाकरण किया गया। 22 हेल्थ केयर वर्कर, 10 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 134, 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 2637 लोग, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 711 और 60 वर्ष आयुवर्ग से ऊपर के 681 व्यक्ति शामिल हैं।

Related posts

छात्राओं के लिए राहत: बलराज कुंडू के फैसले पर रोडवेज का नया कदम

The Haryana

जब तक रणदीप सुरजेवाला ज़िंदा है..मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे

The Haryana

राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर छात्राओं में दिखा भारी उत्साह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!