The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपानीपत समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

सोनीपत में दुकान में भयंकर आग- शुभम कार पैलेस में आगजनी से लाखों का सामान जला; काम कराने आए गाड़ी मालिकों में हड़कंप

हरियाणा के सोनीपत में सुभाष चौक के पास स्थित शुभम कार पैलेस में शुक्रवार शाम अचानक से आग लग गई। दुकान में मालिक के साथ कर्मचारी भी थे। कुछ कारें भी डैकोरेशन के लिए आई थी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग विकराल हो गई। लोगों में हा हा कार मच गया। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा।

व्यस्ततम मार्केट में घटना

सोनीपत के व्यस्ततम एटलस रोड पर शुक्रवार शाम को पांच बजे के करीब शुभम कार पैलेस में आग लग गई। उस समय शॉप पर आम दिनों की तरह से काम चल रहा था, वहीं आसपास की पूरी सुभाष चौक मार्केट खुली हुई थी। दुकान से धुआं निकलता देख आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए। उस समय पर दुकान पर ही करीब 10 से 12 व्यक्ति थे। कुछ लोग अपनी कारों में डैकोरेशन के काम से भी पहुंचे थे।

देखते ही देखते हुई विकराल

किसी को समझ ही नहीं आया कि अचानक आग कहां से भड़की। आग को देख कर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन यह देखते ही देखते भड़क गई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। गाड़ियों को पास के ही रेलवे रोड से आना था, लेकिन उनके पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

कैमिकल से किया कंट्रोल

एक बार तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी खत्म होने से वापस भी लौटी। बाद में कैमिकल से फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाया। इसमें एक घंटे से भी ज्यादा का समय लगा। दुकान के उपर और नीचे के दोनों ही फ्लोर आग की चपेट में आ गए। दुकानदारों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से आई, इस वजह से भी आग तेजी से भड़की।

पास के दुकानदारों में हड़कंप

आग को लगातार बढ़ता देख कर आस पास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। वे भी आग की तरफ रखा अपना सामान समेटने में लग गए। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू करने में करीब एक घंटा लग गया। दुकान में प्लास्टिक का सामान ज्यादा होने के कारण आग तेजी से भड़की। आग लगने का कारण फिलहाल बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया।

Related posts

पुलिस के सामने अवैध खनन सामग्री से भरा ट्रक को खाली कर भगा ले गया माफिया,पुलिस से भी की हाथापाई

The Haryana

मनरेगा मेट मजदूर यूनियन कैथल द्वारा दिए गए समर्थन से कांग्रेस पार्टी क़ो मिली मजबूती

The Haryana

कार ने टक्कर मारी तो भड़के कांवड़ियों ने लगाई आग, रोड पर लगाया जाम; देखें- Photos

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!