सिपाही भर्ती में शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) में गड़बड़ी के मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले 2190 अभ्यर्थियों का कद अब दोबारा मापा जाएगा। इनके दस्तावेजों की जांच भी दोबारा होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने इन सभी अभ्यर्थी को 3 से 6 फरवरी तक बुलाया है।
5500 पुरुष सिपाही पदों की भर्ती चल रही है। इस भर्ती में कद को लेकर विवाद सामने आया था। काफी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनका सब इंस्पेक्टर भर्ती में कद पूरा था लेकिन सिपाही भर्ती में कद कम बताकर बाहर कर दिया गया। इसी प्रकार महिला सिपाही भर्ती में भी ऐसे मामले सामने आए थे। इसकी शिकायत करते हुए अभ्यर्थियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
हाईकोर्ट ने आयोग और सरकार को नोटिस जारी किया था। शक्रवार को आयोग ने दोबारा से शारीरिक परीक्षण जांच के लिए नोटिस जारी किया। तीन फरवरी को महिला सिपाही की उम्मीदवारों की दो शिफ्ट में बुलाया गया है, इसमें तकरीबन 265 उम्मीदवार शामिल हैं। 3 फरवरी को ही पुरुष सिपाही भर्ती के तकरीबन 280 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इसके बाद चार और 5 फरवरी को 560-560 और 6 फरवरी को तकरीबन 525 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। ये सभी उम्मीदवार चार शिफ्टों में बुलाए गए हैं। सुबह आठ बजे, 10 बजे, दोपहर 12 व 2 बजे इन उम्मीदवारों का शारीरिक माप परीक्षण और दस्तावेजों की जांच होगी।
आयोग ने जारी की हिदायत
आयोग की ओर से शारीरिक माप परीक्षण और दस्तावेजों की जांच में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को हिदायत जारी की गई है। संबंधित उम्मीदवार निर्धारित समयावधि के पर रिपोर्ट करेंगे। 2.30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र, एक फोटो पहचान प्रमाण-पत्र और आवश्यक दस्तावेज जो भी उम्मीदवारों द्वारा उल्लेखित किए गए हैं। उनकी सत्यापित फोटो कॉपी और डाउनलोड किया गया आवेदन पत्र भी साथ लाना होगा। आयोग की ओर से उन्हीं दस्तावेजों को जांचा जाएगा, जिनका उल्लेख उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में किया गया है।