The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार-1 हजार रुपये के लिए हुआ विवाद, सरिया मारकर कर दी हत्या

कैथल। सीआईए पुलिस ने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में हत्या का कारण पैसों के लेन-देन को लेकर तकरार बताया जा रहा है। इसी तकरार के चलते दोनों आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। अब पुलिस विकास निवासी गांव घोगा जिले संगरूर व बलजिंद्र सिंह निवासी गांव घग्गा जिला संगरूर का कोर्ट से रिमांड लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन व अन्य विस्तृत पूछताछ करेगी।

डीएसपी रविंद्र सागवान ने बताया कि 20 जनवरी को थाना शहर कैथल में मनोज कुमार ने शिकायत में बताया कि 28 वर्षीय जतिन घर से 9 जनवरी को घर से स्कूटी पर निकला था। 23 जनवरी को पुलिस को एक कंकाल बरामद हुआ। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की गई।

जब पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता शक के आधार पर पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो बिल्डिंग का सरिया बांधने का काम करते हैं। उनकी जतिन के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने सरिया से उसका मर्डर कर दिया।

Related posts

24 या 25 जनवरी को जारी होगा HTET का रिजल्ट…

The Haryana

शराब के नशे में साथ जीने मरने की कसम खाकर नहर में कूदे 3 दोस्त, 2 डूबे

The Haryana

पानीपत के 10 पुलिसकर्मी सम्मानित:SP ने आपराधिक केसों की सही जांच पर थपथपाई पीठ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!