कैथल। सीआईए पुलिस ने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में हत्या का कारण पैसों के लेन-देन को लेकर तकरार बताया जा रहा है। इसी तकरार के चलते दोनों आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। अब पुलिस विकास निवासी गांव घोगा जिले संगरूर व बलजिंद्र सिंह निवासी गांव घग्गा जिला संगरूर का कोर्ट से रिमांड लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन व अन्य विस्तृत पूछताछ करेगी।
डीएसपी रविंद्र सागवान ने बताया कि 20 जनवरी को थाना शहर कैथल में मनोज कुमार ने शिकायत में बताया कि 28 वर्षीय जतिन घर से 9 जनवरी को घर से स्कूटी पर निकला था। 23 जनवरी को पुलिस को एक कंकाल बरामद हुआ। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की गई।
जब पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता शक के आधार पर पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो बिल्डिंग का सरिया बांधने का काम करते हैं। उनकी जतिन के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने सरिया से उसका मर्डर कर दिया।