The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में SHO के दामाद को मारी गोली-सिगरेट लेने के बहाने आए थे 3 बदमाश, अकेला भिड़ा दुकानदार

हरियाणा के पानीपत जिले में बेखौफ बदमाशों ने पानीपत के ही एक थाना में तैनात SHO के दामाद को अपना निशाना बना लिया। दिल्ली पैरलर नहर की पटड़ी पर कन्फेक्शनरी की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाश सिगरेट लेने के बहाने पहुंचे। जहां उन्होंने दुकान पर बैठे दुकानदार व SHO के दामाद के सीने पर पिस्तौल तान दी। जिनका दुकानदार ने बहादुरी के साथ सामना किया। इस दौरान बदमाश उसकी जांघ में गोली मारकर हजारों की नकदी व आईफोन लूट कर फरार हो गए।

घायल को उसका दोस्त बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले कर पहुंचा। जहां वह उपचाराधीन है। इधर, मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को बयान दर्ज होने के महज 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार भी कर लिया है।

तीन के अलावा बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो और बदमाश थे सवार

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में शशी कुमार (30) ने बताया कि वह गांव आदियाणा का रहने वाला है। हाल में वह शांति नगर में रहता है। उसने दिल्ली पैरलर नहर के पास पटड़ी पर एक कन्फेक्शनरी की दुकान संचालित की हुई है। 29 जनवरी की शाम करीब पौने 9 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक सवार तीन युवक वहां आए। इन युवकों के अलावा दो युवक और भी थे, जोकि दुकान से कुछ दूरी पर खड़े थे। उनकी बाइक बिना नंबर प्लेट की थी।

दुकान पर आए तीन में से दो युवक दुकान के भीतर आए और उससे सिगरेट मांगी। जिस पर शशी ने पूछा कि कौन सी सिगरेट देनी है। इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर उसकी छाती पर अड़ा दी और बोला कि तेरे पास जो कुछ है, वह सब निकाल दे।

हथियारों से लैस तीन बदमाशों से अकेला भिड़ा दुकानदार, जांघ में लगी गोली

जैसे ही बदमाश ने उसकी छाती पर पिस्तौल तानी, तभी दुकानदार बहादुरी दिखाते हुए उनसे भिड़ गया। उसने बदमाश के पिस्तौल वाले हाथ को अपने एक हाथ से ऊपर कर दिया व दूसरे हाथ से गर्दन से पकड़ लिया और उसे पास में बिछे तख्त पर गिरा दिया। दूसरे बदमाश ने अपनी पिस्तौल से उसकी बांई सांतल पर गोली मार दी। तीसरा बदमाश अंदर घुसा और गल्ले से करीब 2 हजार की नकदी निकाल ली।

इसी बीच शशी के मोबाइल फोन पर उसके दोस्त प्रवीन उर्फ मोनू का फोन आया। जिसे शशी ने बताया कि उसे गोली लगी है। प्रवीन बोला कि वह पहुंच रहा है। बदमाशों ने शशी के हाथ से उसका आईफोन भी छीन लिया। वारदात के दौरान बदमाश आपस में अजय, आकाश व शहजाद नाम से पुकार रहे थे। बदमाश UP-19M-2040 बाइक पर सवार होकर आए थे।

Related posts

विवाहिता 11 साल के बेटे के साथ लापता- खरीदारी करने निकली थी; तांत्रिक पर भगा ले जाने का शक, आरोपी का मोबाइल भी बंद

The Haryana

यूक्रेन में युद्ध के हालात, सरकार द्वारा भेजी जा रही विशेष फ्लाइट में भी टिकट तीन गुना तक महंगी

The Haryana

ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी मॉडिफाइड थार, रिकॉर्ड खंगाला तो निकली 19 साल पुरानी बोलेरो

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!