The Haryana
All Newsक्राइमरेवाड़ी समाचारहरियाणा

रेवाड़ी में वारदात- बाइक सवारों ने कार सवार युवकों पर की आठ राउंड फायरिंग, एक घायल

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सोमवार की दोपहर बाद बाइक सवार युवकों ने कार सवार युवकों पर आठ राउंड फायरिंग की। इसमें कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तीन गोलियां लगी हैं। घायल को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है।

शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्प्लॉइज कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ भूरिया (30) दोपहर बाद करीब पौने 4 बजे अपने साथी विकास नगर निवासी तरुण, तेजपुरा निवासी सुनील, सत्ती कॉलोनी निवासी हिमांशु, पोसवाल चौक निवासी हिमांशु के साथ एक कार से आईओसी चौक से राजेश पायलट चौक की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाईपास पर सेक्टर-3 के हाउसिंग बोर्ड के सामने एक कार व बाइक पर सवार छह लोगों ने उन्हें रोक लिया।

इसके युवकों ने गाड़ी में बैठे दीपक उर्फ भूरिया को ही निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान युवकों ने करीब 8 राउंड फायर किए। इसमें दीपक को पीठ, कंधे और पेट में एक-एक गोलियां लगी हैं। इस दौरान हमलावर युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर साथ लाए कार में बैठकर भाग गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
गंभीर अवस्था में दीपक को तुरंत पहले ट्रॉमा सेंटर और फिर शहर के ही पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा डीएसपी मोहम्मद जमाल मौके पर पहुंचे और घायल के परिजनों से बात की। पुलिस ने मौके से कुछ सुबूत भी जुटाए हैं।

दीपक की मां बोलीं-थाने में दर्ज शिकायत को वापस लेने के लिए बनाया जा रहा दबाव
घायल दीपक उर्फ भूरिया की मां सीमा ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे पर 23 दिसंबर को भी हमला हुआ था। इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना में दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज उनके बेटे पर हमला नहीं होता।

दीपक पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूरे मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है।

जांच के लिए बनाई गई हैं तीन टीमें
युवक की हालत खतरे से बाहर है। मौके से बरामद हुई बाइक से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।– मोहम्मद जमाल, डीएसपी, रेवाड़ी

Related posts

पंजाब चुनाव को लेकर पंजाब बार्डर से लगते नाकों पर निगरानी, पुलिस अलर्ट

The Haryana

महारुद्र यज्ञ की तैयारियां पूरीं, 23 फरवरी से होगा भव्य महान यज्ञ का आगाज

The Haryana

प्रदेश में प्ले स्कूलों में दिए जाएंगे अलमारी, मेज-कुर्सी: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय खरीद समिति ने दी मंजूरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!