The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

केंद्रीय बजट- निर्मला के पिटारे से हरियाणा को बड़ी आस, केंद्र की योजनाओं में मिलेंगे 63280 करोड़

पहली फरवरी को संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट से हरियाणा को बड़ी सौगातों की उम्मीद है। प्रदेशवासियों के साथ गठबंधन सरकार की निगाहें भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हुई हैं। उनके पिटारे से क्या निकलता है, उसके लिए अब मंगलवार का इंतजार है। वैसे केंद्र की अलग-अलग योजनाओं में 2021-2025 तक हरियाणा को 63280 करोड़ रुपये मिलने हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्री-बजट बैठक में राज्य की प्राथमिकताएं बताने के साथ ब्याज मुक्त 5000 करोड़ रुपये मांगे हैं।

पिछले साल टैक्स प्रतिपूर्ति के हरियाणा को 7880 करोड़ रुपये मिले थे। कुल बजट में प्रदेश की हिस्सेदारी केंद्र सरकार ने 1.093 प्रतिशत तय की हुई है। पिछले सालों के मुकाबले यह पहले से ज्यादा है। इससे पहले हरियाणा को 1.08 प्रतिशत तक ही हिस्सा मिलता था। अगर टैक्स की हिस्सेदारी को देखा जाए तो हरियाणा का लगभग आठ हजार करोड़ रुपये बनता है। हरियाणा का बड़ा हिस्सा एनसीआर में आता है। उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं।

हरियाणा को केंद्र से ये चाहिए

  • 50 वर्ष के लिए बिना ब्याज के दिए जाने वाले पूंजीगत व्यय की राशि बढ़ाने के साथ केंद्र सरकार से पांच हजार करोड़ रुपये मिलें।
  • ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नाबार्ड 2.75 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज देता है, उसी तरह एनसीआर प्लॉनिंग बोर्ड से भी ऋण मुहैया करवाया जाए और राखीगढ़ी के विकास लिए अलग से बजट मिले।
  • जीएसटी के लिए हाईब्रिड मॉडल बनाए जाए, जिसमें खपत के साथ-साथ उत्पादन शेयर भी सम्मलित हो। इससे ज्यादा उत्पादन करने वाले राज्यों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
  • मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में बड़ी संख्या में लोगों को मुद्रा स्कीम के माध्यम से ऋण मिल रहा है। इसमें ब्याज माफी योजना बनाई जाए। एफपीओ के लिए कर्ज सीमा फिलहाल 2 करोड़ रुपये है, इसे बढ़ाने से बड़ी खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाएं लगाई जा सकेंगी।
  • एमएसएमई का विस्तार हो रहा है। निर्यात के लिए सब्सिडी का निर्धारण करें, इससे वे अपने उत्पाद विदेश में भेज सकेंगे। साथ में कंटेनर भी उपलब्ध करवाए जाएं। इससे बंदरगाहों तक आसानी से सामान भेज सकते हैं।

मनेठी एम्स अब तक धरातल पर नहीं
हरियाणा के रेवाड़ी जिले को कुछ साल पहले बजट में एम्स मिला था। यह अभी धरातल पर नहीं उतर पाया है। इसके लिए जमीन को लेकर विवाद रहा। 200 एकड़ एक साथ नहीं मिल पाई। किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण को लेकर पेंच फंसा रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल के प्रयासों से बीते वर्ष जमीन को लेकर किसानों के साथ सहमति बनी है। अब एम्स काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

पांच लाख रुपये तक आयकर में पूरी छूट मिले
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री सीतारमण को पत्र लिखकर केंद्रीय बजट में 5 लाख रुपये तक आयकर पूरी छूट मांगी है। गर्ग ने कहा कि आयकर के स्लैब में भी बदलाव किया जाए। 25 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत व 25 लाख रुपये से 1 करोड़ तक 25 प्रतिशत आयकर होना चाहिए। जबकि इससे ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स सरकार ले।

Related posts

कोर्ट ने अधिकारियों से मांगा जवाब; कालका से चंडीगढ़ पीजीआई तक बस सेवा की मांग:पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर

The Haryana

चीका ब्लॉक समिति में भी कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन के खिलाफ हुए सदस्य, 22 में से 18 सदस्यों ने दिए शपथपत्र, जांच कर बुलाएंगे मीटिंग…एडीसी

The Haryana

हरविंदर कल्याण हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष बने:डिप्टी स्पीकर पर फैसला नहीं; अनिल विज और हुड्‌डा हुए आमने-सामने

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!