The Haryana
All Newsक्राइमनई दिल्लीपानीपत समाचारहरियाणा

10 वर्षीय बच्चे पर टूटा शराबी पिता का कहर, तोड़ीं हड्डियां, बचाने आई पत्नी को भी बेल्ट से पीटा

हरियाणा के पानीपत में कुटानी रोड पर एक शराबी पिता ने 10 वर्षीय बेटे को डंडों से बेरहमी से पीटा। इस वजह से बच्चे की एक हाथ-पैर की हड्डी और पेट की पसली टूट गई। इतने में भी शराबी पिता का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उसने मासूम की नाक पर भी डंडे से वार किया। इससे नाक की हड्डी भी टूट गई। पत्नी बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी बेल्ट से पीटा और भाग निकला। फिर मां बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची। वहां बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया।

कुटानी रोड निवासी गुलजार ने बताया कि प्रवीन से उसकी शादी को 17 साल हो चुके हैं। शादी के बाद उसके पांच बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उसका दूसरे नंबर का बेटा दस वर्षीय मूसा है। गुलजार ने बताया कि प्रवीन शराब पीने का आदी है। वह हर रोज शराब पीकर घर आता है और जबरदस्ती रुपयों को लेकर हंगामा करता है। रुपये न मिलने पर उसके साथ बच्चों को भी पीटता है।

पति से परेशान होकर उसने अपनी दो बेटियों को शामली में अपने दादा-दादी के पास भेज रखा है। वहीं सोमवार को घर पर वह, बड़ी बेटी और बेटा मूसा था। आरोपी पति दोपहर ढाई बजे घर में शराब पीकर आया और बड़ी बेटी को पीटकर घर से निकाल दिया। उसके बाद बेटे मूसा पर डंडों से हमला कर दिया।

वह बचाने आई तो उसे भी बेल्ट से पीटना शुरू किया। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई तो पड़ोसी आ गए। उनको देखकर पति भाग गया। वह बेटे को लेकर अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उसे पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।

Related posts

बेटी से छेड़छाड़ की झूठी शिकायत देकर फंसी- फतेहाबाद कोर्ट ने महिला को सुनाई 3 महीने जेल की सजा; पड़ोसी पर कराया था मामला दर्ज

The Haryana

सत्ता में कुर्सी पर बैठकर मलाई खुद खा रहे, बोल रहे मैं तो विपक्ष में हू : सुरजेवाला

The Haryana

हरियाणा के सर्व कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी मेंआह्वान पर जिले के सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!