The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीफतेहाबाद समाचारहरियाणा

फतेहाबाद में छात्रा से अपहरण-रेप में 20 साल कैद:नाबालिगा को शादी का झांसा देकर ले गए थे; जबरदस्ती कार में खींच कर किया दुष्कर्म

हरियाणा के फतेहाबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज बलवंत सिंह ने नाबालिग छात्रा को किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में दो युवकों को दोषी करार देते हुए 20-20 साल की कैद और 12-12 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना ना भरने की सुरत में डेढ़ साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

शादी का झांसा दिया

जानकारी के मुताबिक भट्टूकलां क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने 11 नवंबर 2019 को भट्टूकलां पुलिस थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसकी सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली बेटी को भट्टू एरिया के ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसे किडनैप करके ले गया।

जबरदस्ती गाड़ी में खींच कर रेप

इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 व पोक्सो एक्ट की धारा 6 व 8 के तहत मामला दर्ज कर 12 नवंबर 2019 को पीड़िता को बरामद कर लिया था। अपने बयानों में पीड़िता ने बताया था कि वह स्कूल से फोटोस्टेट करवाने जा रही थी, तो आरोपी ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में खींच लिया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे रेप किया।

एक आरोपी ITI का छात्र

इस मामले में दूसरा दोषी मुख्य आरोपी का दोस्त प्रेम था, जो उसका किडनैप करने के लिए गाड़ी लेकर आया था। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद दोनों को आईपीसी की धारा 365 व पोक्सो एक्ट की धारा 6 व 8 में दोषी करार देते हुए दोनों को 20-20 साल की कैद व 12-12 हजार रुपए की सजा सुनाई। दोषियों में एक आरोपी राजू उर्फ बजरंग दरियापुर में आईटीआई का छात्र था।

Related posts

शराब ठेकेदार के घर फायरिंग, बम फैंके :गोहाना के गांव बुसाना में महिला की हत्या का प्रयास

The Haryana

आई. जी कॉलेज की छात्रा सिमरन ने नेशनल लेवल स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

The Haryana

हिसार में सुरेवाला चौक पर लाइट लगाने की मंजूरी, पिछले साल टेंडर हुआ पास

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!