The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीसिरसा समाचारहरियाणा

सिरसा में 50 महिलाओं से ठगे 4.16 लाख- लोन और लड़कियों की शादी में दहेज का सामान दिलाने को ऐंठे थे 8 से 10 हजार रुपए

हरियाणा के सिरसा में महिलाओं को लोन दिलाने और बेटियों की शादी में दहेज का सामान दिलाने का झांसा देकर 4.16 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस पर अब रानियां थाना पुलिस ने रानियां की ढाणी बंगी निवासी छिंद्र कौर, नानूआना रोड नजदीक आईटीआई, रानियां निवासी सुमन उर्फ अमरजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

डीएसपी ने की थी जांच

ढाणी बंगी निवासी चरणजीत कौर ने गांव की 50 महिलाओं से ठगी करने के इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी थी। ऐलनाबाद के डीएसपी ने इसकी जांच की। 20 दिसंबर 2021 को ढाणी बंगी निवासी चरणजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे ढाणी बंगी के निवासी है और दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।

गांव में रहने वाली 60 वर्षीय छिंद्र कौर नानूआना रोड, रानियां निवासी सुमन उर्फ अमरजीत कौर को साथ लेकर करीब दो साल पहले उनके पास आई। उन्हें बताया कि ये लोन कम्पनी में काम करती हैं। आपने 8000 रुपए लोन फाईल के जमा करवाने हैं। फिर आपको 1 लाख 80 हजार रुपए का लोन मिल जाएगा।

42 से 8-8 हजार तो 8 से 10-10 हजार रुपए लिए

उसने यह भी बताया कि जिस औरत की बेटियों की शादी होने वाली है, वे दस हजार रुपए अतिरिक्त जमा करवा दें तो उसे एक लाख रुपए का दहेज का सामान मिलेगा। जिसका कोई रुपया नहीं लगेगा। छिन्द्र कौर ने गांव की 42 औरतों से 8000-8000 रुपए लिये तथा आठ औरतों से 10-10 हजार रुपए दहेज का सामान दिलवाने के ले लिए। आरोपितों ने 4.16 रुपए की राशि ले ली।

कोरोना का बहाना कर टालती रही

महिलाओं के फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड की फोटो कापी भी ली। जिन पर उनके अंगूठे व हस्ताक्षर करवाए और कुछ खाली फॉम व कागजों पर भी अंगूठे व साइन करवाए। उसके बाद कभी कोरोना का बहाना बना कर उन्हें झांसा देती रही। दोनों ने किसी भी औरत को लोन नहीं दिलवाया। एक बार दहेज में देने वाला सामान गांव में लाकर दिखाया था।

आत्महत्या की धमकी देकर डराया

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने बार बार कहा तो छिंद्र कौर व सुमन ने उन्हें धमकी दी कि हमारे पास कोई रुपए नहीं है। अगर हमारे खिलाफ कोई शिकायत की तो हम आत्महत्या कर लेगें। पर्ची में तुम सब औरतों का नाम लिख कर जाएंगे कि इनकी वजह से हमने आत्महत्या की है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीएसआइ शीशपाल मामले की जांच कर रहे हैं।

Related posts

गन्ना तकनीकी उद्देश्य परियोजना के तहत निकाला ड्रॉ–स्कीम के लाभार्थियों को वितरित किए स्कीम पात्रता प्रमाण पत्र : डीडीए कर्मचंद

The Haryana

नशा तस्करों पर पुलिस का शिंकजा; 6.30 ग्राम हैरोईन सहित दो आरोपी काबू

The Haryana

पिस्तौल के बल पर किया विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म, महिला ने आरोपी के खिलाफ किया केस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!