हरियाणा के जींद के उचाना में बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बताया गया है कि उचाना कला निवासी सोमबीर (23) बुधवार दोपहर मंडी से घर का राशन का सामान लेकर अपनी बुलेट बाइक से घर वापस लौट रहा था। उस दौरान रजवाड़ा मोड़ पर बाइक सवार युवकों ने सोमबीर पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोलियां लगने से सोमबीर बाइक समेत नीचे गिर कर घायल हो गया! घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए।
फायरिंग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने घायल सोमबीर को उचाना के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर हत्यारों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
मृतक सोमबीर राजस्थान में लगी बर्तनों की फैक्ट्री में अपने पिता का सहयोग करता था। वह अपने घर गांव उचाना कलां आया हुआ था। पुलिस के अनुसार सोमबीर की हत्या को पुरानी रंजिश को जोड़कर देखा जा रहा है ! उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि उचाना के रजबाहा रोड पर 23 वर्षीय सोमबीर नामक युवक की बाइक सवार तीन बदमाशों ने छाती में गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक बाइक पर सवार होकर कहीं अपने साथी के साथ जा रहा था। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह घटनास्थल पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।