एचटेट अभ्यर्थियों को आईआरआईएस बायोमीट्रिक सत्यापन के लिए एक मौका और मिला है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आईआरआईएस बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का मौका दिया है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी तीन व चार फरवरी को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर अपना आईआरआईएस बायोमीट्रिक सत्यापन करा सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का संचालन 18 व 19 दिसंबर को करवाया गया था। परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी को घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 20 से 23 जनवरी तक आईआरआईएस बायोमीट्रिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने की मोहलत दी थी।
कुछ अभ्यर्थियों ने निर्धारित समयावधि में बायोमीट्रिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं की थी। जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलवी है। आईआरआईएस बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है।