The Haryana
All Newsजींद समाचारहरियाणा

जींद में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा- संदिग्ध हालत में 5 गिरफ्तार; दिल्ली, राजस्थान, असम की लड़कियां कर रही थी जिस्म फरोशी का धंधा

हरियाणा के जींद के नरवाना में जींद-पटियाला नेशनल हाईवे के निकट चल रहे स्पा सेंटर में जिस्म फ़रोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को काबू किया है। पकड़े गए पांचों लोगों के खिलाफ पुलिस ने वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नरवाना में जींद पटियाला नेशनल हाईवे पर स्पा सेंटर की आड मे जिस्म फ़रोशी के व्यापार का कारोबार होता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया और एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा गया।

युवक-युवती संदिग्ध हालत में मिले

रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की तो एक युवक एक युवती के साथ संदिग्ध हालात में पाया गया। युवक की पहचान गांव उझाना निवासी विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक गांव कोथ निवासी मनोज व वहां मौजूद पकड़ी गई लड़की समेत तीन लड़कियों को काबू कर लिया। ये लड़कियां राजस्थान, असम तथा दिल्ली की रहने वाली हैं।

कॉफी केयर का स्टीकर लगा था

जिनसे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करवाया जा रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक गांव कोथ निवासी मनोज, गांव उझाना निवासी विक्रम तथा तीनों लड़कियों के खिलाफ वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। खास बात यह भी है कि स्पा सेंटर में कॉफी केयर का स्टीकर भी लगाया गया था।

पूछताछ जारी

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शहर थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। स्पा सेंटर से तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया फिर से लटकी सीटों की संख्या की वजह से पेंच फंसने की वजह से नहीं खुला पोर्टल अब सोमवार से आवेदन शुरू हो सकते है

The Haryana

सिरसा में 2 युवकों की हादसे में मौत:डाक ध्वजा लेकर श्री सालासर जा रहे थे; सामने से आई गाड़ी ने कुचला

The Haryana

हरियाणा में गली में मिला इंसानी हाथ मिस्ट्री सुलझी, थ्रेसर से दो दिन पहले कटा था हाथ, हस्पताल से आते हुए गिरा हाथ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!