The Haryana
All Newsक्राइमरोहतक समाचारहरियाणा

86 वर्षीय बुजुर्ग से नौ लाख की ठगी- गोद ली नाबालिग पोती को यूट्यूब पर राजस्थान के गिरोह ने फुसलाया, पोती की हर बात मानता है बुजुर्ग

हरियाणा के रोहतक में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग से नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग द्वारा अपने अपाहिज बेटे की संतान के रूप में गोद ली गई नाबालिग पोती को यूट्यूब पर एक राजस्थान के गिरोह ने बहला-फुसला लिया। इसके बाद उससे पैसे भेजने के लिए कहा। पोती की हर बात मानने वाला बुजुर्ग अब तक नौ लाख रुपये गिरोह के खातों में भेज चुका है। बुजुर्ग को अपने साथ ठगी का पता चला तो उन्होंने राजस्थान के पुष्कर व झुंझनू के दो आरोपियों सहित पूरे गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बहकाने के लिए हमउम्र लड़की का लिया सहारा

रोहतक के थाना कलानौर के एक गांव में रहने वाले 86 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को बताया है कि वह गांव में अपने अपाहिज बेटे सहित रहते हैं। बेटे के कोई संतान न होने पर उन्होंने एक बालिका को गोद ले लिया, अब उसकी उम्र 13 वर्ष है। पिछले कुछ माह से राजस्थान के एक गिरोह ने यूट्यूब के माध्यम से नाबालिग पोती को अपने झांसे में ले लिया। पोती को बहकाने के लिए गिरोह ने एक हमउम्र बालिका का ही सहारा लिया। गिरोह की बातों में आई पोती ने उनसे एक खाते में रुपये भेजने के लिए जिद की। वह पोती की हर बात मानते हैं, इसलिए उसके कहने पर राजस्थान के पुष्कर निवासी देवराज शास्त्री व झुंझनू निवासी मुकेश कुमार के खातों में रकम भेजनी शुरू कर दी।

50-50 हजार किश्तों में जमा किए रूपये

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी सोचने व समझने की क्षमता अब ज्यादा नहीं रही है। पोती के कहने पर गिरोह के खातों में 50-50 हजार करके अब तक नौ लाख रुपये भेज चुके हैं। यह सभी रुपये उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर कमाए थे। ठगी का पता चलने पर उन्होंने गिरोह से पैसे वापस करने के लिए भी कहा, लेकिन गिरोह के सदस्य उन्हें कई दिनों तक बहकाते रहे। उन्हें जानकारी हुई है कि गिरोह इस तरह अन्य लोगों से भी ठगी कर चुका है। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे

Related posts

NIC ने 20372 परिवारों की नहीं की इंकम वेरिफाई- 4430 परिवारों की हुई इंकम वेरिफकेशन; जिला स्तरीय कमेटी देगी 20 जनवरी तक रिपोर्ट

The Haryana

सरपंचों,नगर पार्षदों व जिला पार्षदों के बाद अब 19 ब्लॉक समिति मेंबरों व नंबरदार एसोसिएशन ने दिया भाजपा क़ो बहुत बड़ा झटका,कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो दिया अपना समर्थन

The Haryana

हरियाणा: लॉरेंश बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए कनाडा में रहने वाला कुख्यात

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!