हरियाणा के रोहतक में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग से नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग द्वारा अपने अपाहिज बेटे की संतान के रूप में गोद ली गई नाबालिग पोती को यूट्यूब पर एक राजस्थान के गिरोह ने बहला-फुसला लिया। इसके बाद उससे पैसे भेजने के लिए कहा। पोती की हर बात मानने वाला बुजुर्ग अब तक नौ लाख रुपये गिरोह के खातों में भेज चुका है। बुजुर्ग को अपने साथ ठगी का पता चला तो उन्होंने राजस्थान के पुष्कर व झुंझनू के दो आरोपियों सहित पूरे गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहकाने के लिए हमउम्र लड़की का लिया सहारा
रोहतक के थाना कलानौर के एक गांव में रहने वाले 86 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को बताया है कि वह गांव में अपने अपाहिज बेटे सहित रहते हैं। बेटे के कोई संतान न होने पर उन्होंने एक बालिका को गोद ले लिया, अब उसकी उम्र 13 वर्ष है। पिछले कुछ माह से राजस्थान के एक गिरोह ने यूट्यूब के माध्यम से नाबालिग पोती को अपने झांसे में ले लिया। पोती को बहकाने के लिए गिरोह ने एक हमउम्र बालिका का ही सहारा लिया। गिरोह की बातों में आई पोती ने उनसे एक खाते में रुपये भेजने के लिए जिद की। वह पोती की हर बात मानते हैं, इसलिए उसके कहने पर राजस्थान के पुष्कर निवासी देवराज शास्त्री व झुंझनू निवासी मुकेश कुमार के खातों में रकम भेजनी शुरू कर दी।
50-50 हजार किश्तों में जमा किए रूपये
शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी सोचने व समझने की क्षमता अब ज्यादा नहीं रही है। पोती के कहने पर गिरोह के खातों में 50-50 हजार करके अब तक नौ लाख रुपये भेज चुके हैं। यह सभी रुपये उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर कमाए थे। ठगी का पता चलने पर उन्होंने गिरोह से पैसे वापस करने के लिए भी कहा, लेकिन गिरोह के सदस्य उन्हें कई दिनों तक बहकाते रहे। उन्हें जानकारी हुई है कि गिरोह इस तरह अन्य लोगों से भी ठगी कर चुका है। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे