The Haryana
All Newsजींद समाचाररोहतक समाचारहरियाणा

रोहतक में भट्‌ठा मालिक ने कराई बंधुआ मजदूरी- 9 मजदूरों को श्रम विभाग ने मुक्त कराया; आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, पीड़ितों में 6 पुरुष 3 महिलाएं

हरियाणा के रोहतक जिले में एक भट्‌ठे पर 9 लोगों से बंधुआ मजदूरी करा रहे शख्स पर श्रम विभाग का चाबुक चला है। सभी मजदूरों को मुक्त कराते हुए श्रम आयुक्त के निर्देश पर थाना सांपला में भट्‌ठा मालिक पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

उपमंडल अधिकारी ने जारी किए रिलीज सर्टिफिकेट
मामले में उप श्रम आयुक्त ने केस दर्ज कराने के निर्देश देते हुए बताया है कि सांपला क्षेत्र में भट्‌ठा चला रहे सजीत ने 9 मजदूरों को बंधुआ बनाकर रखा हुआ था। इनमें 6 पुरुष व 3 महिलाएं थीं। महिलाओं पर बच्चे भी थे। मामले की जानकारी होने पर मौके पर निरीक्षण किया गया।

इसके बाद उपमंडल अधिकारी सांपला ने मजदूरों को बंधुआ मजदूर घोषित करते हुए रिलीज सर्टीफिकेट जारी किए। मजदूरों से बंधुआ के तौर पर काम लेने के मामले में भट्‌ठा मालिक पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। आराेपी के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

5 माह पहले भी छुड़ाए थे 6 बंधुआ मजदूर
सहायक श्रम आयुक्त ने जानकारी दी है कि आरोपी सजीत के भट्‌ठे से 5 माह पहले भी 6 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया है। जिले में लोगों से बंधुआ मजदूर के तौर पर काम लेने वाले भट्‌ठों व अन्य कारखानों पर नजर रखी जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

भिवानी में घुसा तेंदुआ:लोगों में मच गया हड़कंप, बच्चे घरों में कैद; वन विभाग बोला- प्रशासन ने जारी किया VIDEO

The Haryana

हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक ने पेश की मिसाल, रात को बस स्टॉप से आगे पहुंची युवतियां को समझा जिम्मेवारी, परिजनों के पहुंचने तक किया इंतज़ार

The Haryana

इमानदारी की मिसाल: पढ़ाने को बच्चे नहीं मिले तो प्रोफेसर ने लौटाए सैलरी में मिले 23 लाख रुपए, इस्तीफे की भी पेशकश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!