The Haryana
All Newsक्राइमरेवाड़ी समाचारहरियाणा

गैंगवार में फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार:31 जनवरी को रेवाड़ी में दिनदहाड़े चलाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां

गैंगवार के चलते रेवाड़ी में एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले बदमाश को मॉडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश तुषार उर्फ तेजस्वी शहर के नाईवाली चौक का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, वारदात के वक्त तुषार भी अन्य बदमाशों के साथ था। तुषार को कोर्ट में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

बता दें कि शहर की सत्ती कॉलोनी निवासी हरीश उर्फ हिमांशु, सेक्टर-4 निवासी दीपक उर्फ भूरा, एम्पलॉइज कॉलोनी निवासी इशान एक कार में सवार होकर 31 जनवरी की दोपहर आईओसी चौक से पोसवास चौक की तरफ जा रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने बाइपास पर हाउसिंग बोर्ड के सामने उनकी कार के आगे बाइक लगाकर रोका।

इसी बीच पीछे से सफेद रंग की कार में सवार होकर आए सुमित राठी, हंसु गुर्जर, डीयू गुर्जर, धीरेन, टिल्लू गुर्जर, वरुण पोसवाल, संजय राठी ने उन पर हमला बोल दिया। कार पर 8 राउंड फायर किए गए, जिसमें कंडक्टर सीट पर बैठे दीपक उर्फ भूरा को 3 गोलियां पेट, कंधे और पैर में लगीं। दीपक अभी भी गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

मामले में पुलिस ने 7 नामजद सहित 9 लोगों पर केस दर्ज किया हुआ है।

Related posts

30 दिन बार फिर लौटा सुनारिया जेल, खत्म हुई राम रहीम की पैरोल

The Haryana

खनौरी बाईपास पर बिना एनओसी चल रही बैटरी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पहले भी की गई थी सील, नाम बदलकर फिर की थी शुरू

The Haryana

आज गृहमंत्री अमित शाह की अंबाला यात्रा: बराड़ा में संतोष सारवान के लिए विशेष रैली।

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!