The Haryana
All Newsचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबहरियाणाहिसार समाचार

19 गांवों के किसानों ने घेरा तहसील कार्यालय- दो वर्षों में खराब हुई फसल के मुआवजे व गलत गिरदावरी करने वाले तहसीलदार के तबादले की मांग

हरियाणा के हिसार में 19 गांवों के किसानों ने वीरवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। बरसात के बावजूद सैंकड़ों की संख्या में जमा होकर किसानों ने बालसमंद तहसील परिसर के आगे नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि वर्ष 2020 और 21 में उनके एरिया में खरीफ सीजन की फसल खराब हो गई थी। जिसके लिए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी भी करवाई थी लेकिन उनको मुआवजा नहीं दिया गया है। शाम को एसडीएम अश्विर नैन ने मौके पर जाकर किसानों की समस्या को सुना और 7 फरवरी तक समाधान करने का आश्वासन दिया।

किसान नेता संदीप धीरणवास, शमशेर नम्बरदार, दिलबाग हुड्डा, सुरेन्द्र आर्य ने बताया कि बालसमंद तहसील से जुड़े 19 गांवों में 2020 में खरीफ सीजन की फसलें सफेद मक्खी व सूखे के कारण खराब हो गई थी। तब भी तहसील में कार्ययत तहसीलदार ने सिर्फ 10 प्रतिशत खराबे की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी थी। उसके बाद किसानों ने 20 दिनों तक यहां पर धरना देकर दोबारा से गिरदावरी करवाई थी। दोबारा से खुद डीसी द्वारा करवाई गई गिरदावरी में उनके एरिया में 50 से 75 प्रतिशत तक नुकसान की बात सामने आई थी। उनके एरिया का मुआवजा भी मंजूर किया गया था लेकिन अभी तक किसानों को दिया नहीं गया है। दूसरी बार 2021 में फिर से ज्यादा बारिश के कारण फसलें खराब हो गई लेकिन इस बार भी तहसीलदार सोमेश शर्मा ने सिर्फ 25 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी है। किसानों ने खराब फसल का मुआवजा दिए जाने, गिरदावरी रिपोर्ट दोबारा तैयार करवाने व तहसीलदार का बालसमंद से तबादला करने की मांग को लेकर धरना दिया। मौके पर एसडीएम अश्विर नैन ने जाकर किसानों से बात कि और कहा कि एक सप्ताह में उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। तहसीलदार के तबादले की उनकी मांग को सरकार को भेजा जाएगा।

Related posts

धान की रोपाई के लिए किसानों ने तैयार किए खेत 15 जून से शुरू होगी रोपाई

The Haryana

लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर नागरिक अस्पताल में करवाया भर्ती

The Haryana

करनाल में भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला:नगर निगम के सहायक अभियंता ने दी शिकायत पर FIR दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!