कैथल, 3 फरवरी ( ) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2021-22 हेतू अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस तपरिवास एवं पिछड़ा वर्ग तथा अन्य समुदाय के छात्रों, जिनके परिवार की आमदनी 4 लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो, डॉ. मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत आगामी 10 मार्च 2022 तक ऑलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्कॉलरशिप के फार्म शुरू हो चुके हैं। सालाना चार लाख रुपये से कम आय वाले सभी परिवार के छात्र इस फार्म को भर सकते हैं। फार्म के साथ इंकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी, प्रमाण पत्र, फोटो, परिवार पहचान पत्र, बैंक की कॉपी, 10वीं, 12वीं, ग्रजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट तथा आई कार्ड की प्रति साथ लगानी होगी।