कैथल, 3 फरवरी ( ) विधायक लीलाराम ने कैथल डीसी प्रदीप दहिया से मिलकर के शहर वासियों की बड़ी समस्या जो कलेक्ट्रेट रेट को लेकर बनी हुई थी। उस पर डीसी प्रदीप दहिया से मिलकर बातचीत की। विधायक ने कहा कि सभी शहरवासियों की मांग है कि कैथल में कलेक्ट्रेट ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं। जिसको लेकर के पिछले दिनों शहर के गणमान्य लोगों ने विधायक से मिलकर के मांग की थी कि हमारी इस मांग पर विचार किया जाए।
विधायक लीलाराम ने कहा कि शहर में छोटी-छोटी समस्या हमारी सांझी समस्या है, जिसका समाधान करवाना हमारा दायित्व भी है। विधायक लीला राम ने इस बात का ध्यान रखते हुए डीसी प्रदीप दहिया से मिल करसमस्या का समाधान करने की बात कही। डीसी प्रदीप दहिया ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही कलेक्टर रेटों को लेकर समस्या का समाधान जल्दी ही निकाल लिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि हलका वासी निसंकोच होकर के मेरे पास आते हैं या मैं खुद उनके पास चला जाता हूं। विधायक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं कैथल के ईमानदार लोगों की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सेवादार के रूप में काम कर रहा हूँ। लोग अपना अधिकार समझ कर मुझसे मिलने आते हैं। विधायक ने बताया कि हल्के में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। शहर में करोड़ो रूपये के काम शुरू हो चुके हैं। और जल्दी ही करोड़ों रुपये के विकास कार्य आने वाले दिनों में शुरू करवाएं जाएंगे।