कैथल, 3 फरवरी ( )कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि गन्ना तकनीकी उद्देश्ये परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021 22 में प्रमोशन ऑफ़ मेकेनाइजेशन इन शुगरकेन कम्पोनेंट मद के अन्तर्गत शुगरकेन हार्वेस्टर, मिनी शुगरकेन हरवेस्टर व शुगरकेन लीफ रिमोवर के आवेदन 15 जनवरी तक आमत्रित किए गए थे।
उन्होंने बताया कि 7 शुगरकेन हार्वेस्टर के लिए 6 किसानो ने व शुगरकेन लीफ रिमोवर के लिए 7 किसानो ने तथा मिनी शुगरकेन हार्वेस्टर के लिए 7 किसानो ने आवेदन किया था, जिसका ड्रा अतिरिक्त उपायुक्त संवर्तक सिंह की अध्यक्षता में निकला गया तथा मौके पर किसानों को अनुदान पात्रता सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि ड्रॉ में 5 मिनी शुगरकेन हार्वेस्टर जिसपर अधिकतम सब्सिडी 60 हजार रुपये, 5 शुगरकेन लीफ रिमोवर पर अधिकतम सब्सिडी 1 लाख 25 हजार रुपये व एक शुगरकेन हार्वस्टर जिस पर अधिकतम सब्सिडी 60 लाख रुपये का चयन किया गया।
इस अवसर पर उप मण्डल अधिकारी, सहायक कृषि अभियन्ता तथा सहायक गन्ना विकास अधिकारी कुलदीप शर्मा, कुलदीप धारीवाल, मनदीप सिंह, सुखपात्र सिंह सहित सुरेंद्र किसानों ने भाग लिया।