The Haryana
All Newsक्राइमपलवल समाचारहरियाणा

फरीदाबाद में ठग गिरोह का भंडाफोड़- पलवल पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से 4 ठगों को 20.60 लाख रुपए और कंप्यूटर-लैपटॉप के साथ किया गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल में वेबसाइट पर लोगों को इनाम जीतने का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पलवल की साइबर सैल, कैंप थाना व डिटेक्टिव सैल ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के मुखिया सहित 4 ठगों को गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से पुलिस ने 20 लाख 60 हजार रुपए, 8 कंप्यूटर सैट, 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन और 16 हैड सेट सहित अन्य सामान बरामद किया है। गिरोह फरीदाबाद में 11 में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था।

25 लाख की ठगी की शिकायत पर कार्रवाई

शिव कॉलोनी निवासी धुव्र वत्स ने कैंप पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसके पास एक फोन आया, जिन्होंने कहा कि वे मिशो कार्ट डॉट कॉम से बोल रहे हैं। आपके नंबर पर तीन इनाम निकलते हैं, जो उनकी साइट से सामान खरीदने पर मिलेंगे। पीडित ने साइट से 1299 रुपए का एक सामान खरीद लिया।

उसके बाद कई बार में उससे पैसे वापस देने का लालच देकर करीब 25 लाख 23 हजार 143 रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिए। जिसके बाद 30 जनवरी को 6 लाख 79 हजार रुपए की और मांग की तो उसने नहीं डाले। जिसके बाद पीडित ने कैंप थाना में केस दर्ज करा दिया।

ठग गिरोह का भंडाफोड़

डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि शिव कॉलोनी निवासी धुव्र वत्स की शिकायत पर कार्रवाई के लिए कैंप थाना सहित तीनों की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और उन खातों की भी जांच की जिनमें पैसे डाले गए थे। इसके बाद उन्हें जांच में पता चला कि यह गिरोह फरीदाबाद के सेक्टर-11 से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।

जिसके बाद गठित पुलिस टीमों ने फरीदाबाद के सेक्टर-11 स्थित उक्त साइबर सेंटर पर छापेमारी की। साइबर सेंटर संचालक गोविंदपुरी कालका नई दिल्ली निवासी मनमोहन सिंह उर्फ मन्नू सहित उसके तीन सहयोगी फरीदाबाद निवासी प्रदीप, जिला देवरिया (यूपी) के कनौदा निवासी सुमित व जैतपुर दिल्ली निवासी बलराम उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया।

साइबर सेंटर से पुलिस ने 16 लैंड लाइन फोन, 8 कंप्यूटर सैट, 2लैपटॉप, 4 मोबाइल व 20 लाख 60 हजार रुपए कैश बरामद किए। इस मामले में ओम प्रकाश नामक एक आरोपी अभी फरार है। जिन खातों में पैसे डाले गए वे खाते ओम इंटरप्राईजिज के नाम पर है, जिनका मालिक ओमप्रकाश है

कैसे देते थे पुलिस को चकमा

गिरफ्तार साइबर ठग पिछले 4 वर्ष से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए थे। लेकिन पुलिस से बचने के लिए तीन-चार माह में अपनी लोकेशन बदल कर दूसरी जगह अलग नाम से कार्यालय खोल लेते थे। इनके द्वारा मिशो कार्ट डॉट कॉम वेबसाइट से ठगी करने का काम फरीदाबाद के सेक्टर-11 में सितंबर-2021 से चल रहा था।

पूछताछ के लिए लेंगे पुलिस रिमांड पर

डीएसपी शिव अर्चना शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान बाकी रुपयों की बरामदगी व गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके अलावा आरोपी अब तक कहां-कहां किस-किस से ठगी कर चुके है इसके बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

Related posts

यूक्रेन से पानीपत लौटा छात्र ने धरती चूमकर किया भगवान का धन्यवाद; वीडियो कॉल पर वहां रह रहे कई भारतीय दोस्तों का हाल जाना

The Haryana

दहशत फैलाने के लिए किया सीएम आवास पर पथराव, दो आरोपी काबू, पांच गिरफ्त से बाहर

The Haryana

कैथल SDM 2 दिन के पुलिस रिमांड पर- विजिलेंस ने अमरेंद्र को दोपहर बाद कोर्ट में किया पेश; 6.50 लाख रुपए की करनी है रिकवरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!