The Haryana
All Newsक्राइमसिरसा समाचारहरियाणा

पुलिस में भर्ती के नाम पर ठगे 3 लाख- पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी दी, सिरसा में मुख्याध्यापक पर मामला दर्ज

हरियाणा के सिरसा में पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 3 लाख ठगने का मामला सामे आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। रानियां थाना पुलिस ने गांव फिरोजाबाद निवासी बलविंद्र कौर की शिकायत पर प्रवीण निवासी रामनगर कॉलोनी रतिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की ओर से प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को भेजी शिकायत में बताया कि प्रवीण राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बतौर मुख्य अध्यापक कार्यरत है। उसने बताया कि उसकी एचपीएससी में बड़ी पहुंच है। वह उसके बेटे को पुलिस में भर्ती करवा देगा। वर्ष 2018 में उसने पुलिस में भर्ती करवाने की ऐवज में तीन लाख रुपए लिए। पुलिस भर्ती का रिजल्ट आ गया, लेकिन उसके बेटे का सेलेक्शन नहीं हुआ।

इस पर पूछा तो उसने कहा कि उसके बेटे का नंबर वेटिंग में है, जल्द ही नौकरी लग जाएगी। बलविंद्र ने बताया कि दो-तीन माह के इंतजार के बाद फिर पैसे वापसी के लिए पूछा तो उसने बैंक से लोन लेकर चुकाने का भरोसा दिलाया। इस प्रकार एक साल बीत गया। बीती 16 सितंबर 2020 को उसने फिर पैसे मांगे तो उसने गालियां निकालनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा।

इसके बाद उसने शिकायत गृह मंत्री अनिल विज को भेजी। गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंची इस फरियाद को जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक ऐलनाबाद को प्रेषित किया गया। इसके बाद रानियां पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया।

Related posts

कपिल शर्मा का चला जादू, इस मामले में सलमान खान को पछाड़ बने सबसे पॉपुलर….

The Haryana

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

पचास साल के प्रेमी पर विवाह का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, सोशल मीडिया से हुआ था संपर्क

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!