The Haryana
All Newsहरियाणाहिसार समाचार

HAU कैलेंडर विवाद- गेट के आगे धरना दूसरे दिन भी जारी, रात को बारिश में भी डटे रहे प्रदर्शनकारी, आज शामिल होंगे कई संगठन

हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का कैलेंडर विवाद अभी सुलझा नहीं है। कैलेंडर बदल दिया गया, लेकिन डॉ. विनय महला की ट्रांसफर नहीं की गई। इससे खफा किसान और अन्य सामाजिक संगठनों ने एचएयू के 4 नंबर गेट के आगे धरना दिया है, जो लगातार दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार को इस विवाद में कोई समझौता नहीं होने पर प्रदर्शनकारी रात को भी गेट के आगे डटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के विरोध के बावजूद गेट के आगे ही पक्का मोर्चा लगा लिया है। आज इस धरने में हिसार के अलावा सिरसा, फतेहाबाद के भी कई संगठन शामिल होंगे।

डॉ मेहला की ट्रांसफर के बारे में HAU प्रशासन का कहना है कि सोमवार तक उनका फिर से तबादला हिसार कर दिया जाएगा लेकिन धरनारत लोग इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। इसके अलावा एचएयू ने स्पष्टिकरण जारी करते हुए कहा है कि डॉ महला का इससे पहले भी कई बार ट्रांसफर हुआ है लेकिन इस बार इसको जानबूझकर कैलेंडर प्रकरण के साथ जोड़ा जा रहा है।

दूसरी तरफ धरनारत लोगों का कहना है कि वीसी बीआर कम्बोज ने पिछले सोमवार तक तबादला हिसार करने की बात कही थी लेकिन अब फिर से समय मांग रहे हैं। जब तक डॉ महला की हिसार ट्रांसफर नहीं हो जाती उनका धरना इसी तरह से जारी रहेगा। धरने के पहले दिन रीमन नैन, नरेंद्र खरड, राजीव मलिक, बलराज, हनुमान जोहर लांधडी, रामफल लाडवा, सरदार कृष्ण पाली, अजय व मांगेराम आदि एक दिन के अनशन पर बैठे थे। हालात को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल को मौके पर तैनात किया गया है।

संगठनों की मांग पर एचएयू ने कैलेंडर तो बदल दिया है, लेकिन इस मुद्दे को उठाने वाले डॉ विनय महला की अभी तक वापस हिसार ट्रांसफर नहीं की है। वीसी के साथ हुई कमेटी की मीटिंग में दो बातों पर सहमति बनी थी, जिसमें कैलेंडर को बदलने व डॉ महला की फिर से हिसार ट्रांसफर करने की बात थी। एचएयू ने सोमवार को नया कैलेंडर जारी कर दिया, लेकिन डॉ महला की ट्रांसफर वापस हिसार नहीं किए जाने से संगठनों में रोष है।

Related posts

टोहाना में आधी रात कार में आग लगने से चालक जिंदा जला, धमाके से जली कार, पास के किसानो में मचा हडकंप

The Haryana

जींद में रोडवेज का क्लर्क 10 हजार रिश्वत लेते काबू- हैवी ड्राइविंग लाइसेंस सर्टीफिकेट देने के लिए की थी डिमांड; विजिलेंस ने केस दर्ज किया

The Haryana

यूपी में बीजेपी के कमज़ोर प्रदर्शन पर बोले योगी, अति आत्मविश्वास’ की वजह से बीजेपी लोकसभा 2024 के चुनाव में सफलता हासिल नहीं कर सकी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!