कैथल की नीलम यूनिवर्सिटी की तरफ से एक दो दिवसीय लीगल ऐड कैंप का आयोजन किया गया जिसमे यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के छात्रों ने भाग लिया। कैंप के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं व लॉ फैकल्टी के स्टाफ ने भाग लिया। पहले दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक मुख्य दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी से शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। जबकि दूसरे दिन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुज्जर ने प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी कैंपस से रवाना किया। कैंप के प्रतिभागी आसपास के गाँव उझाना, जगदीशपुरा, ग्योंग, क्योड़क में पहुंचे और आमजन को कानून की जानकारियां दी और लोगों की कानूनी समस्याएं सुनकर उनके समाधान भी बताये। कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने कहा की उनको भी एक नया अनुभव प्राप्त हुआ जो भविष्य में उनके काम आएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक मुख्य दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने कैंप के प्रतिभागियों के इस कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा की इस तरह के कार्य से लॉ स्टूडेंट्स का अनुभव तो बढ़ेगा ही साथ ही लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याएं जाने का भी मौक़ा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्टाफ की भी सराहना की जो स्टूडेंट्स को इस तरह का माहौल दे रहे हैं की उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशन का अनुभव भी हो रहा है।
यूनिवर्सिटी में कैंप प्रतिभागियों के कार्य की सराहना करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुज्जर ने कहा की यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए इस तरह के आयोजन करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है ताकि स्टूडेंट्स भविष्य के लिए अपने आप को तैयार कर सकें। जिलाध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी स्टॉफ के कार्य की सराहना करते हुए कहा की एक शिक्षण संस्थान का कार्य अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है जो की नीलम यूनिवर्सिटी
बेहतर तरीके से अपनी भूमिका समझते हुए ये जिमेवारी निभा रही है।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसएस तेवतिया ने भी कैंप के सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ने की बात कही।
इस लीगल ऐड कैंप में रजिस्ट्रार विकास दीप कोहली, लॉ फैकल्टी की तरफ से उषा रानी, शरमीत व लॉ डिपार्टमेंट के स्टूडेंट कुणाल, प्रशांत, गरिमा, प्राची, चरण सिंह, रामफल, दीपक शुभम सीमा और अमित मौजूद रहे।