The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

करनाल में मिला बच्ची का भ्रूण- पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया; अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस खंगालेगी CCTV और अस्पतालों का रिकॉर्ड

हरियाणा के करनाल जिले के गांव फूसगढ़ के पास ग्रीन बेल्ट में पार्क में बच्ची का भ्रूण पड़ा मिला, जिसे एरिया के दुकानदारों ने देखा। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की गई है।

एएसआई शिव चरण ने बताया कि ग्रीन बेल्ट पर फूसगढ़ के पास पार्क के ठीक सामने एक बच्ची का भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया। जिसने यह भ्रूण फेंका है, उसकी तलाश की जा रही है।

इसके लिए आसपास के अस्पताल से जानकारी हासिल की जाएगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए जाएंगे। जिसने ऐसा काम किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी ने बताया कि बच्ची के सभी अंग विकसित हैं। डिलीवरी के बाद भ्रूण को फेंका गया या पहले ही ऐसा किया गया है। इसका पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

पहले खिलौना लगा, पास जाने पर मिला भ्रूण

दुकानदार ने बताया कि दूर से ऐसा लगा कोई खिलौना पड़ा हुआ है। जब नजदीक पहुंचे तो भ्रूण दिखाई दिया। तभी उसने सभी दुकानदारों को बुलाया और लड़की का भ्रूण दिखाया। इसकी सूचना पुलिस को दी। यदि वह देखकर पुलिस नहीं बुलाते तो कुत्ते या अन्य जानवर उसे नोंच सकते थे।

Related posts

कैथल के अम्बाला रोड से पुलिस की टीम ने फर्जी SI को पकड़ा आरोपी अपनी कार को ठीक करवाने के लिया मारुती कार एजेंसी में आया था

The Haryana

बरवाला में स्कूटी चोरी हो गई:खड़ी करके शौच करने गया युवक, इतने देर में उड़ा ले गया चोर

The Haryana

फरीदाबाद में 25 साल के युवक की सरेआम गोली मारकर की हत्या, हमलावर फरार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!