The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

अनिल विज का पूर्व सीएम पर वार- विज बोले झूठ की राजनीति करते हैं हुड्‌डा; किसानों पर दर्ज 272 में से 82 मुकद्दमें वापिस

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि किसानों पर दर्ज सभी मुकद्दमों को वापस लिया जाए। कुछ मामले केंद्र की अनुमति मिलने के बाद वापस लिए जा चुके हैं। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका काम हमेशा से झूठ की राजनीति कर भ्रम फैलाना है, मगर भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है।

हुड्डा ने हमेशा झूठ की राजनीति कर भ्रम फैलाया

किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापिस लेने पर हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा ने हमेशा से झूठ की राजनीति कर भ्रम फैलाया है। उन्होंने बताया कि 272 मुकद्दमे दर्ज हुए थे जिनमें से 82 मुकदमें हम वापिस ले चुके हैं। ऐसे ही 82 मामले ही रेलवे व जीटी रोड से संबंधित थे, जिसकी इजाजत के लिए हमने केंद्र से अनुमति मांगी थी। केंद्र से इसकी इजाजत मिल गई है और हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जिसको केंद्र से इजाजत मिली है, बहुत जल्द हम इसे वापस लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मामले हाईवे से संबंधित हैं तो कुछ पर हाईकोर्ट की स्टे है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी मुकद्दमों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखा देती है।

दो डीएसपी कर रहे गुरुग्राम मामले में जांच

गुरुग्राम में बहुमंजिला भवन की फ्लोर गिरने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी छानबीन करने के लिए दो डीएसपी को लगाया गया है जोकि छानबीन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पेपर लीक मामले में सरकार ने स्वयं कार्रवाई की

अनिल विज ने कहा कि पेपर लीक मामले में हमारी सरकार ने खुद कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में तो लूट होती थी और एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया जिसमें कांग्रेस ने कभी खुद कार्रवाई की हो या दोषियों पर कार्रवाई कर उन्हें पकड़ा हो।गृह मंत्री ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल से दिल्ली की जनता परेशान है, केजरीवाल से दिल्ली की एक भी समस्या का हल नहीं हुआ है। गृह मंत्री ने केजरीवाल को नौटंकीबाज बताते हुए कहा कि केजरीवाल काम चाहे करें या न करें लेकिन एडवरटाइजर जरूर अच्छे हैं क्योंकि वह प्रचार बहुत करते हैं।

Related posts

कैथल शहर में 4 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर डीटीपी अमले ने की कार्रवाई

The Haryana

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को SC ने लगाई फटकार, कहा- इनके दिमाग में गंदगी

The Haryana

गुहला -चीका मे पंजाब रोडवेज की बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर ; एक की मौत हो गई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!