The Haryana
All Newsगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

राम रहीम से मिलने पहुंचे राजनीति विंग के मेंबर- नामचर्चा घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने नहीं दिया, पार्क में बैठकर की मीटिंग

गुरुग्राम में नामचर्चा घर में डेरा प्रमुख राम रहीम से मिलने के लिए शुक्रवार को करीब ढाई बजे डेरे की राजनीति विंग के सात-आठ पदाधिकारी पहुंचे। इन्हें बाहर गेट पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने मिलने नहीं दिया। ऐसे में राजनीति विंग के पदाधिकारियों ने 300 मीटर दूर एक पार्क में मीटिंग की। डेरा प्रमुख से मिलने वाले राजनीति विंग के पदाधिकारियों की भाजपा नेताओं के साथ नजदीकियां है। इसलिए इस मुलाकात को पंजाब चुनावों से जोड़ा जा रहा है।

डेरा पदाधिकारियों को दिलाई कसम

नामचर्चा घर से डेरा प्रमुख के संबंध में खबरें बाहर ना जाए, इसलिए डेरे के पदाधिकारियों ने अंदर काम करने वाले सेवादारों को कसम दिलाई। पदाधिकारियों ने कहा कि डेरा प्रमुख के बारे में सूचनाएं लीक हो रही हैं। आगे से कोई सूचना बाहर नहीं देगा, इसलिए उनका नाम लेकर कसम खाएं।

बता दे कि डेरा प्रमुख गुरुग्राम में नामचर्चा में फरलो पर रह रहे हैं, परंतु वे परिवार और न ही डेरा पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को भी वे अपने तीसरी मंजिल पर ही रहे। नीचे नहीं आए। नाम चर्चा घर में ग्राउंड फ्लोर पर सेवादार, प्रथम मंजिल पर परिवार और दूसरे मंजिल पर सिक्योरिटी गार्ड और तीसरी मंजिल पर डेरा प्रमुख रह रहे हैं।

21 दिन की मिली है फरलो

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख साध्वी यौन शोषण मामले और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड व रणजीत हत्याकांड में सजा काट रहा है। 2017 से डेरा प्रमुख जेल में ही बंद है। हालांकि इस बीच उन्हें एक बार अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 12 घंटे की पैरोल मिली। जबकि उसने पहले तीन बार पैरोल के लिए आवेदन किया था, परंतु सिरसा प्रशासन ने आवेदन रद्द कर दिया था। अबकी बार पांच राज्यों के चुनाव से पहले डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो मिली है।

Related posts

हरियाणा के हिसार जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया सास-बहू की मौत

The Haryana

घर में घुसकर किया हमला- रोहतक की वारदात; घायल औरतों को PGI के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया

The Haryana

हरियाणा पुलिस में 24 हजार से अधिक पद खाली, 6600 पर चल रही भर्ती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!